बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनकी यादें हमें कहीं ना कहीं किसी न किसी फ़िल्म में देखने को मिल ही जाती है। शायद मधुबाला बॉलीवुड में ना आती तो आज बॉलीवुड के प्रति लोगों का नजरिया कुछ अलग होता।
लेकिन आज फिर मधुबाल देखने को मिली है इन्टरनेट पर एक लड़की को लोग मधुबाला बता रहे है लेकिन असल में उस लड़की का नाम प्रियंका कांडवाल है। प्रियंका इन्स्टा पर काफी एक्टिव है और उनकी शक्ल बिलकुल मधुबाला से मिलता है। अगर आप इनकी तस्वीरों को इनकी वीडियो को थोडा सा ब्लेकएंड वाइट फिल्टर डाल देते है तो यह बिलकुल मधुबाला ही लगती है।
प्रियंका इन्स्टा पर करती है मधुबाला की कॉपी
अब इनकी शक्ल मधुबाला से मिलती है तो इन्होने इन्स्टा पर उन्ही से जुड़े वीडियो बनाने शुरू कर दिए यह मधुबाला के डायलोग बोलती है। उनके गानों पर हुबहू एक्ट करती है यहाँ तक की इनकी अदाएं भी मधुबाला से मिलती है।
काफी कुछ है प्रियंका का जो मधुबाला से मिलता है। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कह दिया है। अगर इन्हें बॉलीवुड में मौका दिया जाए तो यह एक बार फिर मधुबाला बन सकती है।
प्रियंका की अदाएं किसी को भी फ़िदा कर सकती है
प्रियंका जो वीडियो में अपनी अदाएं दिखाती है जो लोग कहते है की वह सख्त है और पिघलते नहीं वह भी पिघल जायेंगे। यह वाकई में बहुत ही खुबसुरत और मधुबाला की कॉपी है। आप इनकी यह कुछ तस्वीरें देख सकते है इनमे वह बिलकुल मधुबाला लग रही है।
इन तस्वीरों को देखकर आँख बंद कीजिये आपको मधुबाला ही नजर आएगी और यह बहुत कमाल की एक्टिंग भी करती है। आप इनके इन्स्टा पर भी देख सकते है। इन्स्टा पर इन्हें मधुबाला ही कहा जाता है।
इन्स्टा पर प्रियंका रहती है एक्टिव
मधुबाला की कॉपी करते हुए प्रियंका ने अनेक व्यू और फोल्लोवर्स पा लिए है इनके पास अनेक ऑप्शन है जिनकी मदद से यह एक्टिंग कर सकती है। कुछ लोगों ने इन्हें एक्टिंग के लिए भी ऑफर दिए है और बहुत जल्द यह किसी ना किसी सीरियल में नजर आ सकती है।
प्रियंका का कहना है की वह अपने जीवन में बॉलीवुड का सपना देखे हुए है और वह अपने दम पर कुछ ना कुछ जरुर बनेगी। हालाँकि उनकी शक्ल उनका प्लस पॉइंट है लेकिन वो चाहती है की वह अपनी शक्ल से नहीं अपनी एक्टिंग से पहचानी जाए।
बॉलीवुड की ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे ताकि ऐसी नई जानकारी आपको हर रोज हम देते रहें। ऐसी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।