बॉलीवुड में कई ऐसे
किस्से हैं जिनके बारे में आमतौर पर हम नहीं जानते हैं और सोचते हैं कि सबकुछ ठीक है. अक्सर आपने देखा होगा कि दो एक्ट्रेसेस के बीच में ऐसे झगड़े होते हैं कि वे एक-दूसरे को नीचा दिखाने की बात करते हैं लेकिन क्या कभी एक्टर्स के बारे में ऐसा सुना है? अगर नहीं तो हम बताते हैं Kadar Khan and Amitabh Bachchan के बारे में जो किस्सा कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था. कादर खान ने बताया था कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को सर नहीं कहा तो उनके हाथ से फिल्म निकल गई जो बहुत हैरान करने वाला वाक्या था.
कादर खान फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर हास्य कलाकार और खलनायक दोनों थे. दोनों ही किरदारों में कादर आन फिट बैठते थे लेकिन उनके अंदर कुछ और भी टैलेंट्स थे जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. कादर खान एक्टर के अलावा मैथ के प्रोफेसर, डायलॉग राइटर और शायर भी थे. कॉलेज में पढ़ाने के दौरान वे प्लेज भी ऑर्गनाइज करवाते थे और एक प्ले में किसी के ना आने पर उन्हें एक्टिंग करनी पड़ी थी. उस फंक्शन के चीफ गेस्ट दिलीप कुमार (Dilip Kumar) थे और कादर खान अच्छे एक्टर बन सकते हैं ऐसी नसीहत उन्हें दिलीब साहब ने ही दी थी.
ऑफिल्म इंडस्ट्री में आने के
बाद एक वाक्या ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गए. कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म खुदा गवाब में अमिताभ बच्चन को भी साइन किया गया था लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान जब कादर खान ने अमिताभ बच्चन को सर या अमित जी नहीं कहा तो कादर खान को फिल्म से बाहर कर दिया गया. ये वाक्या खुद कादर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया और साथ में ये भी बोले थे कि इंसान का मुकद्दर तभी तक साथ देता है जब तक वो उस समय का गुलाम ना बन जाए. सोशल मीडिया पर आप ऐसे कई वीडियो देख सकते हैं जिसमें ये बात साफ है कि क्यों कादर खान को फिल्में मिलना बंद हो गई थीं. अगर फिल्में मिलती भी थीं तो उनके सीन्स को काटकर छोटा कर दिया जाता था.
कादर खान ने भारी
आवाज में कहा था कि ‘सर जी’ ना कहने की सजा उन्हें अंतिम समय में मिली वरना वो और भी काम करना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कादर खान ने बाताया था, ‘मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था. तभी एक प्रोड्यूसर ने कहा कि आप सर जी से मिले? तो मैंने कहा कौन सर जी? इसपर वह बोला आप नहीं जानते? उसने अमिताभ बच्चन की ओर इशारा किया और कहा वो हमारे सर जी हैं. मैंने कहा कि वो तो अमित है. सभी ने तब से अमिताभ को सर जी, सर जी बोलना शुरू किया लेकिन मेरे मुंह से नहीं निकल पाया. बस यही ना बोल पाने के कारण मुझे बाहर कर दिया गया.’
कादर खान ने
अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम, बड़े मियां छोटे मियां, मुकद्दर का सिकंदर, याराना, हम, कूली, शहंशाह, कालिया, मिस्टर नटवरलाल, सत्ते पे सत्ता, नसीब, खून पसीना, सुहाग जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. कादर खान फिल्म इंडस्ट्री के डायलॉग राइटर, फिल्म राइटर, सॉन्ग राइटर, एक्टर, विलेन, हास्य कलाकार के तौर पर काम कर चुके थे. साल 2018 में कादर खान का निधन कनाडा में हुआ था.