Sunday, March 12, 2023

Latest Posts

मजेदार जोक्स: वोटर यह ऊँगली में जो स्याही लगाई है यह कितने दिन रहेगी, अधिकारी करीब तीन महीने वोटर ने हाथ जोड़ते हुए कहा की तो मेरे सिर में भी लगा दो…

कभी किसी को हँसते हुए देखा है आप कहोगे जी हाँ जरुर देखा है तो आप बताइए आपका बॉस पिछली बार कब हंसा था शायद यह बहुत रेयर होता है की कोई बॉस अपने एम्प्लोई के सामने हंस जाए। लेकिन अगर आप उनकी हंसी देखना चाहते है तो इस पोस्ट को उन्हें Whatsapp पर फॉरवर्ड कर दीजिये और फिर कैबिन में देखो उनकी कैसे हंसी निकलती है।

हंसी निकलेगी जरुर चूँकि हमने बॉस से जुड़े यह कुछ फनी जोक्स शेयर किये है और अगर आपका बॉस आपपर गुस्सा होता है तो भाई आपके एम्प्लोय की तरफ से मैं माफ़ी मांगता हूँ लेकिन दिल से बताइयेगा यह जोक्स आपको अच्छे लगे या नहीं। तो चलिए शुरू कीजिये यह जोक्स पढना और पहले आप हंसिये और फिर अपने बॉस को भी हंसा दीजिये-

जोक्स नंबर 1


पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा –
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?

दोस्त ने कहा – नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।

जोक्स नंबर 2

मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली,
क्या तुम मुझे याद करते हो?

मोनू – पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?

जोक्स नंबर 3

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया…

उसने देखा उसके पीछे दो लड़किया किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी।

पहली लड़की – भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए।

दूसरी लड़की – नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए।

शराबी बोला – तो मैं रुकूं या जाऊं?

जोक्स नंबर 4

वोटर – ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?

चुनाव अधिकारी – तीन महीने में।

वोटर – मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है।

जोक्स नंबर 5

संता – सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?

बंता – बिजली विभाग।

संता – वो कैसे?

बंता – हाथ लगाकर देखो, पता चल जाएगा।

कैसे लगे यह जोक्स आपको बॉस को हंसी आई या नहीं आप कमेंट में जरुर बताये और खासकर यह जोक्स शेयर करने से बॉस को हंसी आती है। सच बताऊं तो मैंने भी अपने बॉस को यह शेयर किया था। उनकी मंद-मंद मुस्कान ने बता दिया था की जोक्स पसंद आये है तो आपके बॉस को कैसे लगे हमें जरुर बताइयेगा।

Latest Posts

Don't Miss