Wednesday, March 15, 2023

Latest Posts

लैविश लाइफस्टाइल छोड़ सन्यासी बन गईं दिग्गज एक्ट्रेस, मांग रहीं भिक्षा

चर्चा करेंगे टीवी पर्दे

की मशहूर अभिनेत्री नुपुर अलंकार जिन्होंने अपने अभिनय से टीवी पर्दे पर काफी खास पहचान बनाई है.लेकिन अब ऐसी खबरें हैं उन्होंने अचानक से संयास ले लिया और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया है.अध्यात्म की राह चनली है. आपको बता दें एक्ट्रेस ने 27 साल से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बाद अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में पूरी तरह से सन्यासी जीवन को अपना लिया है. नूपुर पिछले तीन दशकों से टेलीविजन दुनिया में सक्रिय थी.

आपको बता दें

उन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल में अभिनय किया है.अभिनेत्री आज अपने सन्यासी जीवन को जीने के लिए भिक्षा तक मांग कर अपना जीवन बिता रही हैं.उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है वह भिक्षाटन मांगती दिखाई दे रही हैं.

अभिनेत्री नुपुर अलंकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह सड़क पर लोगों से भिक्षा मांगते दिख रही हैं.वीडियो में उन्होंने बताया एक सन्यासी के लिए भिक्षा का क्या महत्व है. उन्होंने बताया आज उन्होंने 11 लोगों से भिक्षा मांगी अब तक उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिली है.


एक्ट्रेस सोनू ने अपने

वीडियो में बताया सन्यास में भिक्षाटन का मतलब भीख मांगना होता है. इसे आमतौर पर लोग भीख मांगते हैं. दिन की पहली बिना चीनी की चाय उन्हें एक सन्यासी ने हीं दी है. अब देखा जा सकता है उनके हाथ में एक कटोरा है उसमें कुछ रुपए मिले हैं इसी के साथ खाने की चीजें भी नूपुर को मिली है. नूपुर को मंदिर से पेड़ा, वेज फ्राइड राइस भिक्षा में मिले हैं.

जानकारी के लिए बता दें

अभिनेत्री नुपुर अलंकार ने कई टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है.नूपुर ने शक्तिमान,दिया और बाती हम और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे कई टेलीविजन शोज़ के लिए मशहूर अभिनेत्रियों में से रही हैं. इसी के साथ ही राजा जी सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं.नूपुर ने (CINTAA ) सिंटा में एक समर्पित सदस्य के रूप में भी अभिनय किया है. और कई स्वास्थ्य वर्कशॉप का आयोजन भी किया.इसी दौरान उन्होंने कई कलाकारों की समस्याओं का निवारण भी किया.खबरों के अनुसार परिवार की अनुमति के साथ ही एक्ट्रेस नूपुर ने फरवरी में संन्यास लिया था.

 

Satyam Verma
Satyam Vermahttps://viralindiatoday.com/
Satyam Verma is born and brought up in Jaipur, Rajasthan. He is Content Writer in sports section. He has experience in digital Platforms from 3 years. He has obtained the degree of Bachelor of Journalism and Mass Communication in 2018 from CCS University of Rajasthan Jaipur . official email :- [email protected] Author at Viral India Today. Our enthusiasm for writing never stops Phone : +918595343536

Latest Posts

Don't Miss