आज एक ऐसी प्रेम
कहानी को लेकर चर्चा करेंगे जहां लूडो के गेम के द्वारा दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिले और एक दूसरे के प्यार में इतने आगे बढ़ गए कि लड़की ने यूपी आकर लड़के से प्रेम विवाह रचाया.
आपको बता दें यूपी के प्रतापगढ़ शहर में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. प्रेम विवाह एक अनोखा ही एहसास होता है जब दो अनजाने लोग एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे से इस कदर चाहत में डूब जाते हैं कि वह एक दूसरे के जीवन साथी बनने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं.
आपको बतादे इन
दोनों की मुलाकात ऑनलाइन लूडो गेम के खेलने के दौरान हुई थी. लड़की बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली बताई जा रही है. और लड़का प्रतापगढ़ के गोपालपुर में रहता है. शादी करने के लिए लड़की बिहार से यूपी आई थी.आपको बता दें दोनों ऑनलाइन लूडो खेला करते थे. इस बीच दोनों की जान पहचान हुई एक दूसरे को अपना नंबर दिया.
इनके बीच अक्सर
बातें होने लगी बातचीत प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का निर्णय कर लिया दोनों ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर प्रतापगढ़ के बेला देवी मंदिर में शादी कर ली. इस शादी की खास बात यह थी दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं.खबरों के अनुसार नवरात्र की अष्टमी पर सोमवार को मां बेल्हा देवी मंदिर में काफी भीड़ के बीच अकेले पहुंचे युवक युवती को शादी करते देख लोगों ने पूछताज शुरू कर दी. इसके बाद पता चला दोनों अलग-अलग धर्म के हैं.तब हंगामा होने लगा हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवती से पूछताछ की गई इसी दौरान लड़की ने बताया उसकी लड़के से किस तरह जान पहचान हुई.पुलिस ने लड़की की मां से बात की उन्होंने कहा बेटी को शादी की इजाज़त उन्होंने ही दी है.पुलिस ने जब इसकी जानकारी दी तब हंगामा करने वाले बराती बन गए. लेकिन इस बारे में जब नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह से जानकारी मांगी गई उन्होंने कहा उन्हें ऐसी किसी शादी की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.