Thursday, March 16, 2023

Latest Posts

टीवी की ‘सीता मैया’ ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि भड़क गए लोग

रामानंद सागर की

‘रामायण’ में सीता का रोल प्ले कर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia) घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. लोग उन्हें आज भी माता सीता कहकर ही पुकारते हैं. लॉकडाउन के दौरान टीवी पर जब दोबारा रामायण टेलीकास्ट हुई थी तो एक बार फिर सारी स्टारकास्ट सुर्खियों में आ गई थी. आज भी लोग रामायण की स्टारकास्ट की लाइफ जानने में काफी इंटरेस्ट लेते हैं. वहीं दिवाली से पहले सीता माता यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो अपलोड कर दी है जिससे उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

दीपिका ने शेयर की थी ट्रांसफॉर्मेशन की वीडियो

दरअसल, हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “चेंज एंड ट्रांसफॉर्मेशन.” वीडियो में दीपिका ग्रीन कलर की ड्रेस और हाई हिल्स में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. दीपिका चिखलिया के वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद फैंस भी रिएक्शन देने में जुट गए.

यूजर्स ने कहा या सब तुमको शोभा नहीं देता

कई फैंस को दीपिका का ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद आया और उन्होंने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स की बारिश कर दी है. जबकि दीपिका के कुछ फैंस को वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने रामायण एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया. एक यूजर ने कमेंट किया, “यह सब शोभा नहीं देता तुमको.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कलयुग की सीता’. एक अन्य कमेंट में लिखा, “सीता की आपकी सभ्य छवि के अनुसार यह आपको शोभा नहीं देता.” एक यूजर ने लिखा, ‘आपको सब सीता मैया के रूप में देखते है प्लीज कभी गलत पोस्ट मत डालना.’


दीपिका ने रामायण में सीता की किरदार निभाया था

दीपिका ने डायरेक्टर रामानंद सागर की पॉपुलर टीवी सीरीज रामायण में अरुण गोविल (राम) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के साथ सीता की भूमिका निभाई थी. लोगों के जेहन पर रामायण का प्रभाव इतना पॉवरफुल था कि इतने सालों के बाद भी फैंस अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को असली भगवान राम और देवी सीता मानते हैं और उनका आशीर्वाद भी लेते हैं. इससे पहले भी दीपिका को अपने मॉर्डन अटायर के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा था.

Ravi ShArma
Ravi ShArmahttps://viralindiatoday.com/
Ravi ShArma is born and brought up in Jaipur, Rajasthan. He is Content Writer in sports section. He has experience in digital Platforms from 3 years. He has obtained the degree of Bachelor of Journalism and Mass Communication in 2018 from CCS University of Rajasthan Jaipur . official email :- [email protected] Author at Viral India Today. Our enthusiasm for writing never stops Phone : +918655566813

Latest Posts

Don't Miss