दोस्तों क्या आपको पता है, हंसना और हंसाना एक कला है, अगर कोई व्यक्ति हंसना और हंसाना नहीं जानता है, तो वह व्यक्ति तनाव से भरा हुआ है। और हर व्यक्ति ऐसे व्यक्ति से दूर ही रहना चाहता है। तो अगर आप भी तनाव से मुक्त होना चाहते है, तो हमारे द्वारा बताये गए जोक्स को पढ़े ताकि आपकी हंसी से ही आपका तनाव भी दूर हो जाए। और आप भी हंसी ख़ुशी वाली जिन्दगी को इंजॉय करें। अगर आपको लगाता है, की आप बहुत परेशानी से गुजर रहे है। तो आपको ये पांच जोक्स काफी हंसाने वाले है।
दोस्तों कभी आपने अपने आप को हँसते हुए चहरे को सीसे में देखा है, शायद कुछ ही लोगों ने देखा है। क्योंकि असल में कब हंसी आ जाए ये किसी को मालूम नहीं। कुछ लोग तो आजकल जूठी स्माइल देकर सेल्फी लेते है। दोस्तों आपको बता दू के ये हंसना कोई हंसना नहीं होता है। हंसना क्या होता है,ये आज हम आपको बताएँगे, इन जोक्स के माध्यम से, इन जोक्स को पढने के बाद आप लोटपोट होकर हंसने वाले है। दोस्तों जब तक ये पांच जोक्स पुरे पढ़ नहीं लेते तब तक आप अपने फ़ोन को छोड़ना नहीं है। और कहते है, ना की जब भी आपको हंसी आये तो उस हंसी को रोकना नहीं चाहिए। और खुलकर हंसना चाहिए तो चलिए देखते है, अपनी असली मुस्कान/हंसी को। इन पांच जोक्स के माध्यम से-
जोक्स नंबर 1
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला
किया।
…
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों
नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं
दिया”।
जोक्स नंबर 2
भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
जोक्स नंबर 3
एक गरीब आदमी बोला:-
ऐसी जिंदगी से तो मौत
अच्छी..!
अचानक यमदूत आया और
बोला:- तुम्हारी जान लेने
आया हूँ..?
आदमी बोलाः- लो अब
ग़रीब आदमी मज़ाक भी
नही कर सकता..?
जोक्स नंबर 4
बच्चा :-नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा .- बेटा नदी से….
बेटा .-तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे
जोक्स नंबर 5
गली में चार औरतें झूंड बनाकर चल रही थी,
संता ने अचानक आवाज लगाई मालगाड़ी आ रही है जल्दी आओ
महिलाओं ने संता को चांटा मारा और पूछा मालगाड़ी किसे बोला
अरे मैडम मैं तो बेलगाडी को मालगाड़ी बोलता हूँ वो देखो बेलगाडी आ रही इधर…
बाकी आप तो मालगाड़ी कम बुलडोजर ज्यादा लगती हो
दोस्तों उम्मीद है, की आपको यह जोक्स काफी पसंद आए होंगे। अगर आपको यह जोक्स अच्छे लगे है, तो कॉमेट करके जरुर बताएं ताकि हम रोजाना ऐसे ही अच्छे-अच्छे जोक्स के माध्यम से आपको हंसाते रहेगे। और इन जोक्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।