मेरठ के एक रेलवे स्टेशन पर एक पोस्टमेन पत्र लेकर आता है जैसे ही इस पत्र को पढ़ा जाता है वहां पर मौजूद लोगों में खौफ बैठ जाता है। इस पत्र में 9 जगहों का नाम है जिनमे रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इसमें लिखा है की कुछ दिनों में इन स्टेशन पर जोरदार धमाका होगा हो सके तो किसी की जिंदगी बचा सकते हो तो बचा लो।
अभी तक यह समझ नहीं आया है की यह पत्र किसी आंतकवादी सन्गठन ने भेजा है किसी शुभचिंतक ने चूँकि अभी तक इसमें धमकी मिल रही है या एक राय यह सब समझ से परे है आइये जानते है पूरा मामला –
6 दिसंबर को हो सकता है धमाका
अधिकारीयों के अनुसार एक पत्र मिला है मेरठ के रेलवे स्टेशन पर उनके अनुसार इसमें करीब 9 स्टेशन का जिक्र है और कुछ अयोध्या की जगहों का भी जिक्र है इसमें लिखा हुआ है की यहाँ-यहाँ पर धमाका हो सकता है।
अभी तक यह समझ में नहीं आया है की यह पत्र आखिर क्यों भेजा गया है किसी सन्गठन ने भेजा है या किसी शुभचिंतक ने लेकिन विभाग ने यहाँ की सुरक्षा काफी बढ़ा दी है विभाग के अनुसार वह किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते है।
इन जगहों का नाम लिखा गया है
इस चिट्ठी में मेरठ समेत गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों के अलावा छह दिसंबर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ मंदिरों का नाम भी लिया गया है। हालाँकि सत्य क्या है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अभी तक इस तरह के पत्र अनेक लोगों को मिल चुके है और अनेक स्टेशन को भी मिल चूका है 30 अक्टूबर को एक ऐसा ही पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी मिल चूका है। लेकिन उसके बाद अभी तक इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
सुरक्षा बढाई जाएगी
विभाग के अनुसार वह किसी भी तरह की सुचना को हल्के में नहीं ले सकते है उन्हे मिली हर एक जानकारी पर गौर करना पड़ता है और वह इस समय यहाँ सुरक्षा का ख्याल रखेगी लेकिन अभी तक यह समझ नहीं आ पा रहा है की यह किसी शरारत है या क्या है, चूँकि किसी तरह की कोई आंतकवादी मोवमेंट नहीं मिली है और इस तरह की धमकी मिलना या चिट्ठी मिलना काफी हैरान कर देने वाला है।
आपको क्या लगता है ? क्या कोई आंतकवादी इस तरह से सुचना देकर हमला करेगा, शायद हाँ और शायद ना भी लेकिन मैं अपनी राय दूँ विभाग को हर समय सुरक्षा रखनी चाहिए ऐसे चिट्ठी हो या कोई भी समय हो आंतकवादी देश में कुछ भी कर सकते है। चूँकि हमारे देश में अनेक गद्दार मौजूद है। अगर आर्मी की गाड़ियों में कोई अपनी गाड़ी घुस्सा सकता है तो कोई भी कुछ भी कर सकता है।