अगर आप भी अपनी
फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, या फिर दिवाली व छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना किसी टेंशन के यात्रा कर सकते हैं और बाद में पेमेंट कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए CASHe ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप की है. जिसके तहत ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ (Travel Now Pay Later Scheme) स्कीम की सुविधा दी जा रही है. ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ का सीधा अर्थ है अभी घूमों और बाद में भुगतान करो.
बता दें कि भारत में फेस्टिव सीजन के चलते लोग बड़ी संख्या में अपने घर को जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की भी शुरुआत की है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
6 महीने तक कभी भी कर सकते हैं पेमेंट
आप CASHe के EMI ऑप्शन को चुनकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. आप इस टिकट का पेमेंट 3 से 6 महीने की ईएमआई ऑप्शन के जरिए कर सकते हैं. इस सुविधा को लोगों दिवाली-छठ के अलावा कहीं और घुमने जाने में परेशानी नहीं होगी.
नॉर्मल व तत्काल दोनों टिकट हो सकते हैं बुक
खास बात ये है कि ट्रैवल नाउ और पे लेटर की सुविधा का यूज आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह के टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं. इस सुविधा का यूज करने के लिए आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं है. इस ऐप के जरिए हर दिन 15 लाख लोग टिकट बुक कराते हैं.
CASHe के चेयरमैन वी. रमन कुमार ने कहा कि IRCTC के जरिए ‘Travel Now Pay Later’ फैसिलिटी को पूरे देश में शुरू किया गया है. इससे वह अपने प्लेटफार्म को भारत का सबसे बड़ा डिजिटल क्रेडिट प्लेटफार्म बनाने की कोशिश कर रहा है. CASHe TNPL सर्विस के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को तक अपनी फाइनेंशियल सर्विस पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है.
IRCTC ने टिकट बुकिंग प्रोसेस में किए बदलाव
आईआरसीटीसी ने अपने ऐप और वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के प्रोसेस में कई बदलाव किए हैं. अब जब भी आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर टिकट बुक करेंगे तो आपको अपना आईआरसीटीसी अकाउंट को वेरिफाई करना होगा.
मोबाइल- ई-मेल का वेरिफिकेशन
आईआरसीटी के मुताबिक अब रेल टिकट बुक करने वाले यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना होगा. ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के बगैर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा.