जसप्रीत बुमराह
पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे हैं. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वॉर्मअप मैच में सीधे 20वें ओवर में गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर भारत की जीत दिला दी. अब सचिन तेंदुलकर ने शमी को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, लेकिन, शमी अपनी रफ्तार और अपने गेंदबाजी कौशल से इसकी भरपाई कर सकते हैं. शमी ने पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद से ही कोई इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेला है.
सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से खास बातचीत में कहा, ‘बुमराह का नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए. एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके. शमी इसे साबित कर चुके हैं और वह आदर्श विकल्प नजर आता है.
बल्लेबाजी को लेकर सचिन दिए सुझाव
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है ऐसे में इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है. तेंदुलकर टीम संयोजन पर बात नहीं करना चाहते, लेकिन उनका मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के होने से बल्लेबाजी क्रम को विविधता मिलती है.
उन्होंने कहा, ‘बाएं हाथ का बल्लेबाज निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण होता है. गेंदबाजों को और क्षेत्ररक्षकों को उसके हिसाब से खुद को समायोजित करना पड़ता है और अगर वे लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हैं तो फिर गेंदबाजों को इसमें परेशानी होती है.’
तेंदुलकर ने इसके
साथ ही कहा कि परिस्थितियों और टॉस की भूमिका भी अहम होगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है की कुछ अवसरों पर परिस्थितियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी और स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होगा. परिस्थितियां मैच के दौरान बदल सकती हैं और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है. कुछ मैदानों पर टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी.