अकेलापन लोगों को अवसाद की तरफ ले जाता है इसलिए आप कभी अकेले ना रहें अगर रहते है तो अपने जीवन में कुछ बदलाव जरुर लायें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें लोगों से ऑनलाइन बातें करें लेकिन बिलकुल अकेला और चुप रहना आपकी जिंदगी को खराब कर सकता है।
कहते है की अकेले इंसान को कभी हंसी नहीं आती है लेकिन मैं कहता हूँ की अगर आप चाहे कितने भी अकेले हो दिल से यह जोक्स पढोगे तो आपको हंसी जरुर आएगी आज हम आपके अकेलपन को दूर करने के लिए यह जोक्स की एक लम्बी लिस्ट लेकर आये है अगर आप इन्हें पढ़ते है तो आपको हंसी जरुर आएगी –
जोक्स नंबर 1
एक बच्चा परीक्षा में फ़ैल हो गया…बच्चे को समझाने के लिए
पिता:- कोई बात नही, तू शेर का बेटा है…
बच्चा:- टीचर भी यही कहती है…
पिता:- क्या कहती है तुम्हारी टीचर…?
बच्चा:- यही की न जाने किस जानवर की औलाद है तू…
पिता बेहोश…
जोक्स नंबर 2
‘लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठा पानी में पत्थर मार रहा था…
एक मेढक निकल कर बोला पानी में,
आ तेरी उदासी उतारू साले…!
अपनी वाली के चकर में मेरी वाली,
का सिर फोड़ दिया…!!
जोक्स नंबर 3
टीचर:- रावण के पास ऐसी कौन सी कला थी,
जो और किसी के पास नही थी???.
स्टूडेंट:- वो अकेला की दस लड़कियों को
kiss कर सकता है…
टीचर:- तू सुधर जा कुते और तू स्कूल ही ना आया कर !!
जोक्स नंबर 4
पप्पू होटल के मैनेजर से-जल्दी चलो मेरी,
वाइफ खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है..!
होटल मैनेजेर:- तो इसमें मैं क्या करूँ !!
पप्पू:- अरे भाई खिड़की खुल ही नही रही है…
हा हा हा
जोक्स नंबर 5
टीचर:- सत्य और भ्रम में क्या फर्क है??
.
.
.
मैं:- Sir, आप पढ़ा रहे हैं ये सत्य है,
और हम पढ़ रहे हैं ये आपका भ्रम है!!
ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और अगर आपको हंसी नहीं आती है तो आप इस आर्टिकल को शेयर मत करना लेकिन अगर आपको थोड़ी भी हंसी आई है तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करना ताकि आपको हंसी आ पायें और मज़े से आप हंस पायें कहते है की हंसने से अकेलापन दूर होता है।