प्लास्टिक सर्जरी करवाना आज कल आम बात हो गई है, बॉलीवुड में यह काफी प्रचलित हो गया है। अनेक अभिनेत्री कभी अपनी नाक बदलती है तो कोई अपनी आँख कुछ अभिनेत्रियाँ अपने होटों को भी बदलवा लेती है। लेकिन अक्सर ज्यादा खूबसूरती के चक्कर में वह गलतियाँ कर बैठती है। ऐसी ही गलती साउथ की अभिनेत्री रकुल प्रीत ने भी कर दी है। रकुल को काफी लोग पसंद करते है और साउथ फिल्मों में रकुल का एक अलग ही क्रेज है।
लेकिन आज इन्होने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करी है उसे देखकर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है। शायद यह वही बात हो गई की अब रकुल भी अन्य अभिनेत्रियों की तरह यह सोचने पर मजबूर हो जायेगी की उन्होंने अपनी इज्जत का कबाड़ा क्यों करवाया।
रकुल प्रीत दिखती है काफी खुबसुरत
आप इस तस्वीर में देख सकते है यह सर्जरी से पहले की तस्वीर है और इस चेहरे के साथ फिल्मों में इन्हें पहचान मिली है लेकिन इस चेहरे में रकुल को पता नहीं क्या कमी नजर आई उन्होंने अपना चेहरा ही बदलवाने की सोच ली। लेकिन उनका यह काम उन्ही पर भारी पड़ जाएगा यह शायद उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा।
अब इस तस्वीर में और आगे वाली तस्वीर में आपको अंतर स्पष्ट नजर आ जायेगा, इसी चक्कर में फैन्स इनके बारें में कुछ बातें लिख रहे है। हम आपको आगे बतायेंगे की फैन्स ने इनके बारें में क्या लिखा है।
नाक और चेहरा बदला हुआ नजर आ रहा है
जैसे ही रकुल ने अपने नये लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करी तो फैन्स लिखना शुरू हो गये। कुछ लोगों ने लिखा की अब इन्होने भी प्लास्टिक सर्जरी करवा ली आखिर इनके पहले वाले लुक में कमी क्या थी।
किसी ने लिखा की इन बॉलीवुड और अभिनेत्रियों ने ठेका ले रखा है अपने चेहरे पर एक्सपेरिमेंट करने के। इसी चक्कर में अक्सर यह चेहरे की बैंड बजा लेगी। आयशा टाकिया को बातों में लेते हुए फैन्स ने लिखा की उन्होंने भी अपने करियर को तबाह कर लिया था इसी प्लास्टिक सर्जरी की वजह से और तुम भी यह गलती कर बैठी हो।
खुबसुरत तो अब भी लग रही हो
कुछ फैन्स ने लिखा की रकुल तुम बदली नहीं हो हाँ कुछ नाक और नयन पतले हो गये है लेकिन तुम बदली नहीं हो। आज भी उतनी ही खुबसुरत हो और मुझे पता है तुम अपनी खूबसूरती को बचाये रखोगी और मुझे यकीं है की आने वाली फिल्मों में नए लुक के साथ आओगी।
खैर लोगों ने रकुल को काफी कुछ सूना दिया है लेकिन आप सच सच बताना की रकुल का यह लुक आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो शेयर करें और अगर नहीं अच्छा लगा है तो भी शेयर करें ताकि कोई और अभिनेत्री ऐसी गलती ना करें।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताएं ताकि हम आपके साथ ऐसी जानकारी रोज शेयर करते रहें।