कहा जाता है की श्री कृष्ण हर महिला की मदद किसी ना किसी रूप में करते है लेकिन छपरा बिहार में हुई एक अमानवीय घटना आपको हिलाकर रख देगी। इस महिला की मदद के लिये ना तो कोई श्री कृष्ण आया और ना ही कोई इंसान, वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है और सियासी लोग अब इस वीडियो के नाम पर लोग राजनीतिक मुद्दों को बढ़ावा दे रहे है।
आइये जानते है इस वीडियो में क्या है और क्यों लोग इस वीडियो का प्रचार करते नजर आ रहे है। महिला के साथ हुई गलत हरकत किसी को नहीं दिख रही लेकिन नेता लोग सिर्फ राजनीति को पकड़ रहे है और नेताओं को इसका दोषी बता रहे है आइये जानते है पूरा मामला क्या है –
महिला अपने प्रेमी के साथ थी
एक महिला अपने प्रेमी के साथ थी लेकिन अचानक कुछ बदमाश उन्हें एक जंगल में ले जाते है, जंगल में महिला के साथ गलत हरकत करते है महिला की साड़ी खींचते है उन्ही बदमाशो में से एक व्यक्ति इस सबका वीडियो बना लेते है।
वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन हम इस आर्टिकल में वीडियो साझा नहीं कर पायेंगे क्योंकि किसी महिला की अस्मिता को शेयर करने की हिम्मत हमारे अंदर नहीं है। महिला रोती है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता है।
प्रेमी जोड़ने लगता है हाथ पैर
आखिर में प्रेमी के साथ भी गलत होता है लेकिन वह अपनी प्रेमिका के लिए हाथ पैर जोड़ता है शायद ईश्वर की कृपा से उन लोगों को भी महिला पर दया आ जाती है। काफी मुश्किल से प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर जंगल से निकलता है।
लेकिन यह वीडियो कैसे वायरल हुआ इसका अंदाजा किसी को नहीं लेकिन कुछ नेता लोगों ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा की बिहार में बीजेपी और आरजेडी नेताओं को खरी खोटी सुनाई गई है।
वीडियो में महिला के साथ जियाद्द्ती का जिक्र नहीं
बड़े बड़े नेता लोग वीडियो को शेयर करते है अनेक पार्टी पर तंज कसते है लेकिन महिला के साथ हो रही इस घटना का विरोध किसी ने नहीं किया किसी ने नहीं कहा की इन बदमाशो को सजा मिलनी चाहिए सब एक दुसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे है।
खैर इस महिला के साथ जो हुआ वैसा किसी के साथ ना हो चूँकि यहाँ पर किसी अस्मिता पर राजनीति करी जाती है ना की उसके साथ किसी तरह का कोई विरोध नही किया जाता है। आस-पास की ऐसी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और जानकारी को ज्यादा शेयर करें ताकि ऐसी खबरें अन्य लोगों को भी मिल पाए।