क्या आपको अपना स्वास्थ्य अच्छा करना है क्या आप अकेलेपन के शिकार है यदि हाँ तो आप सही जगह आये है डॉक्टर भी कहते है की हँसना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है और हंसने के लिए या तो हमें अनेक लोगों से मिलना होगा या फिर हमें कुछ ऐसा पढना होगा जिससे खूब हंसी आये तो आपको मैं खूब हंसी आने वाले जोक्स पढाने जा रहा हूँ।
इस लिस्ट में मै आपके साथ पांच ऐसे जोक्स शेयर करने वाला हूँ जिन्हें पढ़कर आपको हंसी तो खूब आएगी अगर आपको खूब हँसना है तो आपको यह जोक्स पोस्ट जरुर पढने चाहिए ताकि आपको हंसी आये आपको हंसाने के लिए ही तो हम यह लिस्ट लेकर आये है तो पढ़िए यह जोक्स –
जोक्स नंबर 1
आजकल तो धूप भी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की जैसी हो गई है …..
दिखती कम है .
और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है
जोक्स नंबर 2
पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो
उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे…
आंखों का इलाज
होठों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया ‘ला-इलाज’!!!
जोक्स नंबर 3
कंजूस बनिया मरनेवाला था।
बनिया:- बीवी कहाँ हो?
बीवी :- जी मै यही हूँ।
बनिया:- मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।
दोनो बच्चे:- जी हम भी यही है..
बनिया:- तो बाहर वाले कमरे
का पंखा क्यो चल रहा है???
जोक्स नंबर 4
बॉयफ्रेंड – डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए शादी के लिए ,
गर्लफ्रेंड – कुछ नहीं बस एक answer का जवाब दिया तुरंत मान गए ,,
बॉयफ्रेंड – ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ?
गर्लफ्रेंड – पूछा की लड़का क्या कर रहा है ?
मैंने कहा पेट में लात मार रहा है ,
बस मान गए ,,
जोक्स नंबर 5
लड़की: हे ईश्वर…! मेरी शादी किसी समझदार आदमी से करवा दो…!
.
ईश्वर: घर जाओ बेटी, समझदार आदमी कभी शादी नहीं करते…!
अगर आपको यह जोक्स पसंद आये है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें अगर आप यह जोक्स अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो उनकी हेल्थ अच्छी होगी और उसका श्रेय आपको जाएगा। तो देर किस बात की है आज ही जोक्स शेयर करना शुरू कर दो।