हंसी किसी के चेहरे पर लाना भी बहुत मुश्किल होता है अगर किसी को हम हंसा दे तो उसकी उम्र एक मिनट ज्यादा बढ़ जाती है अगर दिन में कोई इंसान तीन बार भी हंसता है तो उसकी उम्र करीब दो दिन के लिए बढ़ जाती है। कहा जाता है की अगर हम किसी को हंसाते है तो पुण्य भी मिलता है।
हमने हमारे पिछले आर्टिकल में जीजा शाली के कुछ जोक्स आपके साथ शेयर किये थे आपने उन्हें काफी पसंद किया इसके लिए हम आपके आभारी है। लेकिन मैं आपको आज एक और हंसी का डोज देने वाला हूँ। यह हंसी का डोज भी काफी शानदार होने वाला है तो चलिए शुरू करते है और आज के लेटेस्ट पांच जोक्स पढ़ते है।
जोक्स नंबर 1
बेटा – मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां – बेटा तू तो करोड़ों का है…
बेटा – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात।
जोक्स नंबर 2
पत्नी- हम कहां जा रहे हैं?
पति- लॉन्ग ड्राइव पर…
पत्नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
पति- मुझे भी अभी-अभी पता चला… जब ब्रेक फेल हो गए।
जोक्स नबर 3
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
संता- आम, केला, अमरूद
टीचर – शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
संता- एक दर्जन केले।
जोक्स नंबर 4
सोनू दर्जी का काम करता था,
वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई
जोक्स नंबर 5
वकील सुहागरात पर ऐसा क्या हु की तुम तलाक देना चाहते हो,
पति मैंने उसे बोला की घुंघट उठाओ
उसने कहा तुम्ही उठाओ, बस मैं उसी समय समझ गया की पत्नी कामचोर है..
आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं अगर आपको हंसी आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी इन्हें जरुर शेयर करें ताकि आपका एक शेयर किसी को दो पल की ख़ुशी दे पाए अगर कोई असवाद में गया हुआ है तो उसके लिए यह जोक्स काफी अच्छे साबित होंगे। दोस्तों खुश रहे चाहे परस्थितियाँ कैसी भी हो।