हिंदी जोक्स की बात करें तो अनेक वेबसाइट आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगी लेकिन आपकी पसंद कैसी है आपको किस तरह के जोक्स पसंद है और आपकी पसंद के अनुसार जोक्स दिखाने वाली वेबसाइट बहुत कम है। इसी लिस्ट में आपकी पसंद के जोक्स दिखाने वाली हमारी भी वेबसाइट है
हम आपके लिए ऐसे बड़े और अच्छे जोक्स लेकर आते रहते है अगर आपको यह जोक्स पसंद आये तो इन्हें शेयर जरुर करें और इन पांच जोक्स की लिस्ट को हमेशा की तरह अपने दोस्तों तक पहुंचाएं। वैसे आपको कल के जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं ताकि हम आपको ऐसे ही अच्छे जोक्स की लिस्ट हमेशा देते रहें।
जोक्स नंबर 1
पति- जानू 50 साल के बाद तो पति बुढा हो जाता है ना,
पत्नी – नहीं होता बुढा,
पति- तो कब होता है बुढा पति ?
पत्नी – जब कोई पत्नी पति को यह कह दे जाओ मेरी सहली को घर छोड़ आओ, बहुत रात हो गई है। तो समझ जाना चाहिए पति बुढा हो जाता है।
जोक्स नंबर 2
पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आप की तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी।
जोक्स नंबर 3
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love YOU से भी असरदार शब्द है! 😄
.
.
लाओ आज बर्तन में मांज देता हूं।
जोक्स नंबर 4
मासूम बनना है तो
पड़ोसन की नजर में बनो
घरवाली की नजर में तो हमेशा
.
.
ढक्कन ही रहोगे।
जोक्स नंबर 5
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो.. कुछ बताते क्यों नही..”
तो यह जोक्स कैसे लगे आपको आप हमें कमेंट में जरुर बताएं और इस बार आप कौनसे जोक्स पढना पसंद करेंगे अपनी पसंद भी कमेंट में लिख सकते हैं। अगर आप इन जोक्स को आगे शेयर करेंगे तो लोगों को आपका यह काम काफी पसंद आएगा तो शेयर जरुर करें।