जब हम बच्चे होते थे तो छोटी-छोटी बातों पर हमें हंसी आ जाया करती थी लेकिन आज हंसना काफी कठिन हो चूका है हमें हंसने के लिए भी एक ख़ास वजह की जरूरत पड़ती है आज हम इतने अकेले हो चुके है की अब हंसना तो दूर किसी से बात करना भी दुस्वार हो गया है। लेकिन मोबाइल का जमाना है और इसी मोबाइल ने हमें बाँध दिया है अब तो एक कमरे में दो लोग अपने मोबाइल में इतने व्यस्त हो जाते है की उन्हें समय का ही पता नहीं चलता
लेकिन हंसी फिर भी नहीं आती है अगर आप भी हंसी नहीं निकाल पा रहे है तो आज के यह पांच जोक्स आपकी हंसी जरुर निकाल देंगे तो चलिए शुरू करते है हंसी का डोज लेना और आज का जोक्स आपको जरुर पसंद आएगा तो चलिए पढ़िए जोक्स की एक छोटी लिस्ट –
जोक्स नंबर 1
कुछ लडको का कॉमनसेंस भी जीरो होता है..!!
कैसे..??
जेंट्स टॉयलेट में लिख कर आएंगे..
“Priya.. I Love You!”
अब क्या प्रिया वहाँ पढ़ने जाती है!!
जोक्स नंबर 2
कुछ लड़कियाँ काफ़ी समझदार होती हैं,
वे लड़कों के फ़्लर्ट करने पर गालियाँ नहीं देती,
सीधे “भैया” बोलती हैं!!
जोक्स नंबर 3
अमिताभ बच्चन भी ना.. गजब ही आदमी है…
पहले कौन बनेगा करोडपती* में रूपये जीतने के लिये कहता है.
फिर कल्याण ज्वेलर्स से सोना खरीदने के लिये कहता है.
फिर मुथुट फायनान्स में सोना गिरवी रख कर कर्ज लेने के लिये कहता है.
फिर कर्ज की किश्त भरने का टेंशन आये तो सर पर नवरत्न तेल लगाने के लिये कहता है.
जोक्स नंबर 4
हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000/- रूपये
बनिये का इलाज मात्र 100/- रूपये
पंडित :- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों?
डॉक्टर :- क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता!
पंडित :- कैसे..??
डॉक्टर :- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूँ वो होश में आ जाता है!
जोक्स नंबर 5
पार्टी में मॉर्डन लड़की से हंस-हंस कर
बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है??
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं????
कैसी लगी हमारी यह जोक्स की लिस्ट हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं ताकि आपको ऐसे जोक्स हम आपके साथ हर रोज शेयर करते रहें अगर आपको यह जोक्स पसंद आते है तो इन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसी जानकारी और हंसी वाली पोस्ट हर रोज मिलती रहें।