Friday, March 17, 2023

Latest Posts

पत्नी को मनाने के लिए अपनी ही गाड़ी में लगा दी आग, पढ़े पूरी खबर

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है, अगर दोनों में से एक भी थोड़ा सा डगमगा गया तो दोनों का रिश्ता काफी कमजोर हो जाता है। अक्सर दंपति में झगड़ा हो ही जाता है और कहा जाता है जहाँ झगड़ा नहीं होता है वहां प्यार भी नहीं होता। लेकिन कभी-कभी यह रिश्ता इतना कमजोर हो जाता है की दंपति को अलग होना पड़ता है। उन्हें एक दुसरे से अलग होना पड़ता है।

इसलिए अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास करें अपने रिश्ते को बचाने के लिए पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी को आग लगा दी। क्या है पूरा मामला आइये जानते है।

पत्नी रूठी तो मनाने गया पति


खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के उना जिले के एक गाँव में व्यक्ति का ससुराल है और वह पंजाब से अपनी पत्नी को लेने के लिए हिमाचल स्तिथ गाँव में गया। काफी समय से दंपति के बिच झगड़ा चल रहा था और अपनी पत्नी को मनाने के लिए वह हिमाचल आया। लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी।

पत्नी नहीं मानी तो गाड़ी में लगा दी आग

जब पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो आदमी इतना परेशान हो गया और खबरों के अनुसार वह गुस्से में आग बबूला हुआ। ससुराल से कुछ ही दूर जाकर उसने अपनी ही गाड़ी में आग लगाकर भाग गया। देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई।

अभी तक नहीं हुआ कोई मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार इस मामले की जानकारी अभी तक दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार पत्नी से गुस्सा होने की वजह से आदमी का दिमागी संतुलन हिल गया और वह अपनी गाड़ी को ही आग लगा दी। लोगों के अनुसार वह चाहता था की उसकी पत्नी उसे माफ़ कर दे और वह उसके साथ चले और वह ऐसा माहौल क्रिएट करना चाहता था जैसे उन्हें लगे की उसका एक्सीडेंट हो गया है।

अपने रिश्ते को बचाएं

पति-पत्नी के इस पावन रिश्ते को बचाने का प्रयास करें, बहुत बार हम ऐसा कर देते है जिससे यह रिश्ता बहुत कमजोर हो जाता है। अपने जीवन में पत्नी की अहमियत समझे और अगर आप महिला है तो अपने जीवन में पति की अहमियत समझे। जिंदगी की यह गाड़ी दोनों के बिना कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी।

ऐसी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Rakesh Satapathy
Rakesh Satapathyhttps://viralindiatoday.com
Rakesh Satapathy is a professional Full Stack Web Developer with 7 years of hardcore experience in Web Designing, Web Development, WordPress, and SEO along with SMM. Why do you wish to choose me? Well, I enjoy what I do and I get to experiment at a lot with every changing feature, WordPress options, new plugins that is being developed on a daily basis.

Latest Posts

Don't Miss