हम बहुत व्यस्त है उन कामों को करने के लिए जिनमे सिर्फ हमें धन मिलता है लेकिन अक्सर कहा जाता है की सबसे बड़ा धन तो काया है अगर हम निरोगी काया रखते है तो हमारे पास धन की कमी नही रहती है चूँकि अगर शरीर स्वस्थ है तो हम धन कमा सकते है।
ऐसे में व्यस्त जिंदगी में हंसी लाना काफी मुश्किल हो जाता है अगर आप भी काफी दिनों से हँसे नहीं है तो आज का यह आर्टिकल आपको हंसाने वाला है तो चलिए शुरू हो जाइए और हंसी का एक डोज ले ही लीजिये वैसे आज कल डोज तो और तरह के भी देश में लगाये जा रहे है तो वो डोज भी अवश्य लें ताकि आपकी जिंदगी सुरक्षित रह पायें।
जोक्स नंबर 1
इंसान को उतने ही पैर पसारने चाहिए जितनी चदर हो
नहीं तो पैर में मच्छर काट सकते हैं
जोक्स नंबर 2
चाणक्य तो रहे नहीं सोचा मैं ही बता दूँ
पत्नीयों के किसी भी काम में
पती की सलाह उतनी ही फालतू है
जितना Tea शब्द में ea
जोक्स नंबर 3
सबसे सख्त व्यापारी होता है पानीपूरी बाला
लडकी कितनी भी स्माइल दे
लेकिन बन्दा कभी गिनती नहीं भूलता
जोक्स नंबर 4
पुलिस- पडोसी की वीवी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों लिखवा रहे हो?
आदमी- मैं उसकी खुसी बर्दास्त नहीं कर पा रहा
साला रोज पार्टी कर रहा है
जोक्स नंबर 5
बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढते हो?
बच्चा – नहीं , स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूँ।
ऐसी ही अच्छी जोक्स पोस्ट के लिए हमें फॉलो करें और रोजाना हंसी का एक डोज जरुर लेंवे व्यस्त जीवन में कुछ समय अपने लिए जीना चाहिए अन्यथा आपको जिंदगी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।