हमारे अंकल काफी बीमार थे उन्हें Whatsapp की भी आदत थी लेकिन उन्हें किसी ने ऐसे ग्रुप में शामिल नहीं किया था की जहाँ से वह हंस सके लेकिन जैसे ही मैं उनके पास गया तो मैंने उन्हें अपने जोक्स ग्रुप मे शामिल कर लिया। आज उनका कॉल आया और बोले की उनकी तबियत ठीक करने में मेरा भी हाथ है। अब उन्होंने कहा की दिन में मैं जितनी बार जोक्स पढ़कर हंसा हूँ इतना कभी हंसा ही नहीं था।
अब भाई मैं अक्सर लिखता हूँ की हँसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है तो अपनी फैमिली पर भी लागू करूँगा ना तो मैंने भी कह दिया की आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट करियेगा आपको ऐसे ही अच्छे जोक्स और सबसे अलग जोक्स पढने को मिलेंगे हम हर रोज यहाँ पांच जोक्स शेयर करते है जो की बहुत ही शानदार होते है –
जोक्स नंबर 1
रात का समय भुत:- मैं भुत हूँ..मेरे से डरो
पप्पू:- Male या Female?…
भुत:- Female
पप्पू:- plzzz मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ..
जोक्स नंबर 2
हे भगवान बस उतना है पैसा चाहिए..
.
.
.
.
जितना मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों को,
लगता है की मेरे पास है…
जोक्स नंबर 3
मच्छर तो साले ऐसे काटते है
जैसे किसी बुरे वक़्त में,
.
.
.
इनके बाप हमें दो लीटर खून डोनेट
कर के गए थे.
जोक्स नंबर 4
किसी को बताओ आसमान में 300 अरब तारें हैं
तो वो आसानी से मान लेगा,
.
.
किन्तु उसे बताओ की दरवाज़े पर ताज़ा पेंट किया है
तो वो उंगली लगा कर ही मानेगा…
जोक्स नंबर 5
पहले लड़कियां मुझे भाव नही देती थी…
.
.
फिर मैंने रिचार्ज की दुकान खोली,
.
.
अब पैसे के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी
दे कर जाती हैं…
वैसे आपको आज के यह पांच जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरुर बताइयेगा कहते है की अच्छी पोस्ट पढने से अच्छा होता है अच्छी पोस्ट शेयर करना तो आपने पूरा पढ़ा है या नहीं अगर यह अंतिम बात पढ़ रहे है तो आज शेयर तो जरुर कर ही देना।