मैं अक्सर लिखता हूँ की आज कल रिश्तों पर भी विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया है आज की खबर आपको फिर हैरत में डाल देने वाली है आज की खबर पढने के बाद आप भी कहोगे की दुनिया काफी खराब हो चुकी है लेकिन दुनिया में हर इंसान ऐसा नहीं है यह भी आपको स्वीकार करना होगा तभी आप इस दुनिया में सर्वाइव कर पायेंगे।
उत्तरप्रदेश के पूरनपुर में एक ऐसी ही घटना हुई है इस घटना में एक भाभी जो की 20 दिन पहले शादी करके घर आई थी। लेकिन उसने जो अपने पति के साथ किया वह काफी हैरान करने वाला है और अगर ऐसा करना था तो एक इंसान की जिंदगी क्यों खराब करी –
निकाह पढ़कर लाया था पत्नी
महिला के पति के अनुसार पीलीभीत की रहने वाली लड़की से उसने शादी करी थी दोनों ही मुस्लिम समाज के होने के कारण दोनों ने निकाह पढ़ा और पत्नी को घर ले आया सब परिवार के लोग खुश थे अभी खुशियाँ कम ही नहीं हुई थी।
सब घर में आई बहु का मान-सम्मान कर रहे थे उनको अपनी खुशियों में शामिल कर रहे थे और जाहिर सी बात है जहां शादी हो रही है उस घर में परिवार तो आएगा ही और अगर परिवार के लोग कुछ ऐसा कर जाते है तो शायद ऐसा परिवार किसी को नही चाहिए।
भाभी से घूल-मिल गया था देवर
लड़के का चचेरा भाई भी इस शादी में शामिल हुआ वह देवर था तो भाभी से मजाक भी कर सकता था लेकिन मजाक कब प्यार में बदल जायेगी किसी ने नहीं सोचा था 20 दिन की मजाक और एक रात के प्यार में देवर ने भाभी को ऐसा घुमाया की उसने अपना घर छोड़कर उसके साथ जिंदगी बिताने के बारें में सोच ली।
दुल्हन अपने गहनों और पैसों को लेकर देवर के साथ फरार हो गई जब वह फरार हुई उसके दुसरे दिन परिवार में और घर वालों को पूरी कहानी समझ आई अब पति ने पुलिस को रिपोर्ट लिखाई है लेकिन अब वह कर भी क्या सकते है।
पति ने कहा ऐसा
लड़की के पति ने कहा की उसने मुझे धोखा दिया वह बड़ी बात नहीं है वह पराये घर से आई थी वह मुझे समझ नहीं पाई होगी लेकिन मेरे चचेरे भाई ने मेरे साथ गलत किया है और अगर भागना था तो पैसों और गहनों को छोड़कर जाती अगर इतना ही सच्चा प्यार है तो वह अपने आप उसे पालता लेकिन यह तो एक बड़ी साजिश लग रही है।
पुलिस से गुजारिश करते हुए कहा की आप उसका पैसा और गहना दिला दीजिये और उसे पत्नी नहीं चाहिए ऐसी पत्नी से वह कुंवारा अच्छा है उसने कहा की जो अपने पति की ना हुई वह किसी की नहीं हो सकती अभी उसने मुझे समझा ही नहीं था।