तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी ड्रामा अभी तक का सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला शो है। इस शो ने अनेक कलाकारों की जिंदगी बदली है और उन्हें एक फिक्स काम दिया है। इस शो में काम करने वाला हर एक कलाकार इस शो में एक ख़ास महत्व रखता है। लेकिन पिछले साल लॉकडाउन के चलते इस शो की शूटिंग को रोक दिया गया था और अनेक कलाकारों को कुछ समय के लिए रेस्ट दिया गया था।
रेस्ट के बाद सभी कलाकार इस शो में नजर आये लेकिन अंजली मेहता उर्फ़ नेहा मेहता इस शो में नजर नहीं आई। यह अंजली मेहता का किरदार तो इस शो में नजर आ रहा था लेकिन फैन्स जिस अंजली को देखना चाहते थे वो इस शो में नजर नहीं आई। अब इस शो में नेहा की जगह सुनैना फौजदार अब अंजली मेहता का किरदार निभा रही है।
नेहा मेहता ने शो क्यों छोड़ा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 13 सालों से चलता आ रहा है, इन वर्षो में नेहा मेहता पूरी तरह से अंजली मेहता के किरदार में ढल गई थी। आज उन्हें नेहा के नाम से कम अंजली के नाम से ज्यादा लोग पहचानते है। इस शो को अंजली ने क्यों छोड़ा इसपर कोई साफ़ वजह नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है की शो को छोड़ने के बाद नेहा मेहता अपना जीवनसाथी तलाश रही है।
अपने लिए पार्टनर खोज रही है नेहा मेहता
नेहा मेहता का जन्म 9 जून 1978 को हुआ अभी वह 43 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अभी तक वह सिंगल है। बताया जा रहा है की नेहा मेहता अब जीवनसाथी खोजने में व्यस्त है अब वह शो से दूर होने के बाद अपने लिए एक अच्छा पार्टनर खोज रही है। हो सकता है इसी वर्ष नेहा मेहता की शादी की खबर आ सकती है।
बचपन से ही नाट्य और संगीत से जुड़ी हुई है
नेहा के पिता गुजरात के मशहूर कवि और गीतकार है, बचपन से ही नेहा को संगीत और नाट्य से जोड़ा गया था। नेहा कहती है की उनके पिता ने ही उन्हें एक्टिंग की दुनिया में भेजा और आज उन्ही की वजह से वह इतनी सफल है। नेहा ने अपने करियर में किसी भी शो में काम किया हो या फिल्म में अपनी एक ख़ास पहचान जरूरी छोड़ी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डॉलर बहू में वैशाली के किरदार में दिखी और उसके बाद उन्होंने गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया।