हिंदी जोक्स की इस लिस्ट में हम आपके सामने जोक्स का एक और भंडार लेकर आ गये है वैसे कहा जाता है की जिन्हें अच्छी सेहत चाहिए उन्हें हमेशा कुछ अच्छा पढना चाहिए। मेरे एक दोस्त को भी डॉक्टर ने यही कहा था की अगर अवसाद से बाहर आना है तो कुछ पढना होगा तो अच्छी चीजें पढना शुरू कीजिये।
यकीं मानिए उस बन्दे ने शायरी की किताब खरीद ली थी और एक महीने में उसने लगभग 20 किताबें जो 10 रूपए में आती थी वो पढ़ डाली। अब वह बंदा अवसाद के साथ शायर भी बन गया है चूँकि उसने जितनी भी शायरी पढ़ी वो सब सैड थी तो आप सोच सकते हो की उसका हाल कैसा हुआ होगा। खैर आज फिर हमेशा की तरह हिंदी जोक्स की लिस्ट लेकर आया हूँ तो आप यह पढ़िए हंसी भी आएगी और आनंद भी –
जोक्स नंबर 1
पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी…!
पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!
पति बेहोश
जोक्स नंबर 2
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
जोक्स नंबर 3
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आये है।
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
जोक्स नंबर 4
त्योहार के अवसर पर दुकान की भाभी जी ने सभी कपड़े देख लिए…
भाभी जी- सामने वाले बैग में क्या है?
दुकान वाला- भाभी जी, थोड़ा रहम करो, उसमें मेरा सामान रखा है।
जोक्स नंबर 5
एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है…
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए….
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स…तुमने मेरा दिल चुरा लिया है…
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है…
आदमी बेहोश….अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं….
तो कैसा लगा हमारा यह पोस्ट ! हमें कमेंट्स में जरुर बताएं अगर आपको ऐसी ही अच्छी जानकारी पढने को मिले तो आप हमें फॉलो भी कर सकते है ताकि हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी जानकारी हर रोज लाते रहें।