Saturday, March 11, 2023

Latest Posts

मनोज तिवारी ने लगाई कंगना रनौत को फटकार, आलोचना करने पर ‘मर्यादा’ न खोए

बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की बेबाक अभिनेत्री के नाम से पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस कंगना राणावत किसी पहचान की मोहताज नहीं है.वह जभी भी कुछ बोलती हैं तो बोल ही देती हैं उसके विषय में उन्हें कुछ भी जभी भी कहना होता है तो एक्ट्रेस कंगना राणावत बेबाकी से बोल देती हैं और उनकी बोली हुई बात अक्सर सुर्खियों में आ जाती है.अब एक्टर मनोज तिवारी ने भी कंगना राणावत को लेकर अपनी बात कही है हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं इसी विषय पर.

कंगना रनौत को बॉलीवुड की

“पंगा क्वीन”भी कहा जाता है. अक्सर वह अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं और कई बार इस वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं. जैसा की कंगना बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थन करती हैं और अक्सर पोस्ट भी करती हैं. कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ कैसे रिश्ते हैं, ये भी किसी से छिपे नही है. भोजपुरी सिंगर और एक्टर होने के साथ अपनी राजनीति पारी खेल रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में कंगना रनौत को नसीहत दी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को लेकर भी खुलकर अपनी बात की.

आपको बतादे मनोज तिवारी ने

हाल ही में एक टॉक शो “अनफिल्टर्ड बाय समदीश” में पहुंचे, जहां उन्होंने देश की राजनीति के साथ कंगना रनौत और अनुराग कश्यप पर भी बात की. उनसे जब कंगना को लेकर प्र्शन किया गया तो जवाब देते हुए भोजपुरी सिंगर ने कहा, “मुझे लगता है कि आपको अपनी राय इतने उग्र अंदाज में नहीं रखनी चाहिए कि वह सीधे किसी को हिट कर दे. एक कलाकार की भी कुछ जिम्मेदारी होती है”.


वर्तलाप के दौरान उन्होंने कहा कि

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जब कंगना ने एक्टर के लिए बात की तो वो एकदम सही थीं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार के प्रति उनका व्यवहार बहुत सख्त था और वहां कंगना सही नहीं थीं.

आपको बतादे मनोज तिवारी ने

आगे कहा,”आपको अपने विचार रखने चाहिए.लेकिन किसी का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति में नहीं है. मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले व्यक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए. लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में भी ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि देश में बड़े पदों पर बैठे लोगों का सम्मान करना चाहिए. हर तरह से आलोचना करें, लेकिन सम्मान के साथ. मर्यादित भाषा होनी चाहिए और कंगना कभी-कभी भाषा में मर्यादा खो जाती हैं”.भोजपुरी सिंगर ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के बारे में भी बोलउन्होंने कहा,”अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की आलोचना की थी. मनोज तिवारी ने बताया कि मैंने अनुराग कश्यप को फोन किया और उनसे पूछा “क्या हो गया” मैंने उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की.लेकिन फिर उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. इसलिए, मैंने अब उससे बात करना बंद कर दिया है.

Latest Posts

Don't Miss