दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति चाहता है, की उसे कोई हंसाने वाला मिले तो वह कुछ पल हंसी के साथ बिता सके। लेकिन दोस्तों भागदोड़ भरी में किसी को भी इतना समय नहीं है, वे कुछ पल किसी के साथ बैठ कर है हंस बोल सके। आज के समय में सभी लोग शोशलमीडिया पर अपना टाइम पास कर लेती है। ऐसे में दोस्तों अगर आप हंसना चाहते है, तो हम आपके लिए कुछ जोक्स लेकर आंये है। जिसे पढ़कर आप हंसी से लोटपोट हो जाओगे और इन जोक्स को आगे भी शेयर कर आप दुसरो को भी हंसाओगे। अगर आपको हंसी का डोज चाहिए,तो हमें फ़ॉलो जरुर करे।
दोस्तों यह पांच जोक्स पढने के बाद हंसी तो अपने आप निकल जाएगी क्योंकि जोक्स काफी फनी और मजेदार है दोस्तों अगर आप इन पांच जोक्स अच्छे से पढ़ लिया तो आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है, इसलिए आप इन जोक्स को या तो अकेले में पढ़े या अपना एक ग्रुप बनाकर पढ़े ताकि सभी हँसने लगे। अगर आप अकेले हंसोगे तो लोग आपको देखकर हंसेगे की ये तो पागल ही हो गया है। तो आइये पढ़ते है ऐसे जोक्स जिन्हें पढने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी आइये पढ़ते है तो चलिए हंसना शरू करते है-
जोक्स नंबर 1
शादी के बाद i love you के बजाये
आयो में बर्तन मांज देता हूं -, कह दिया करो
ज़्यादा फायदे में रहोगे
जोक्स नंबर 2
में अकेला ही चल पड़ा था खुद की ज़िन्दगी का दही ज़माने
लेकिन इस राह में बुँदिया मिलती रही
और इस ज़िन्दगी का रायता बनता गया
जोक्स नंबर 3
Father – इतने कम मार्क्स आये है तुम्हारे, थप्पड़ लगायूं
Son – हाँ जल्दी चलो पापा , मुझे तो उस खडूस मास्टर का घर भी पता
जोक्स नंबर 4
कोई तो अपने दिल में जगह दो
या उसके लिए भी मुझे प्रधान मंत्री आवास योजना
जैसा कोई फॉर्म भरना पड़ेगा?
जोक्स नंबर 5
लड़की अपने जीजाजी से जीजाजी आप पहली बार ससुराल आये हो कुछ लाये नहीं,
लाया हूँ पर वो आपकी दीदी के कामका है
साली क्या लाये हो आप ऐसा,
जीजा – फटी हुई पेंट लाया हूँ कल इंटरव्यू है दीदी को बोलना जल्दी से सिलाई कर देंवे..
दोस्तों मुझे लग रहा है, की आपकी हंसी अभी तक भी नहीं रुकी है। अगर आपको हमारे यह जोक्स अच्छे लगे है, तो हमें फ़ॉलो जरुर करे। ताकि ऐसे ही हंसी वाले आर्टिकल आपको रोजाना मिलते रहंगे। साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।