सेहत का ध्यान रखना है तो आपको मैं कहूँगा की हँसना जरूर चाहिए जितनी हमें सेहत चाहिए उसके अनुसार अगर हम दिन में एक बार भी हंस ले तो हमारी सेहत पहले से बेहतर हो जाती है। हंसने की बात चल रही है तो आपको एक बात बताता हूँ हजारीबाग में एक परिवार में बूढी अम्मा काफी बीमार हो गई थी चूँकि उनका परिवार एक साथ नहीं रहता था और सब अलग थे वह अकेलपन के कारण बीमार हो गई।
उसके बाद उनके घर वालों ने एक तरीका निकाला उन्होंने सभी को एक साथ लिया और अब बूढी अम्मा के सामने रोज हंसी मजाक करते आपने सभी गिले शिकवे भुलाकर उनके सामने जोक्स सपाट करते जैसे-जैसे बूढी अम्मा हंसने लगी वैसे-वैसे उनकी सेहत अच्छी होती गई। अब डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया था लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक है तो आप समझ सकते है हँसना हमारे लिए कितना जरूरी है तो चलिए आपकी सेहत का ख्याल करते हुए हम आपको हमेशा की तरह पांच जोक्स की एक लिस्ट थमा ही देते है तो चलिए हंसिये और अपने दोस्तों को भी हंसाइये –
जोक्स नंबर 1
जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे.
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था जबकि दूसरा उदास था.
बाप – इतना क्यों हंस रहे हो ?
बच्चा – मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया … !
जोक्स नंबर 2
शिक्षक: बताओ “आई लव यू” का आविष्कार किस देश में हुआ?
छात्र : चाइना में.
शिक्षक: वो कैसे?
छात्र : इसमें सारे चाइनीज गुण हैं सर. ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी. चले तो चांद तक, ना चले तो शाम तक.
जोक्स नंबर 3
मां : देख जरा पड़ोसी की लड़की, हर साल फर्स्ट डिवीजन लाती है. और तू निकम्मा फेल हो गया.
बेटा : अरे मां, तुम समझती नहीं हो मां, उसी को देख-देख कर तो मैं फेल हो गया हूं.
जोक्स नंबर 4
पत्नी पति से : जब मैं पियानो बजा रही थी उसी समय किसी ने मेरी ओर एक जूता फेंका .
पति पत्नी से : ओह तो तुम एक गाना और गाओ शायद दूसरा जूता भी फेंका जाएगा… यार कम से कम मुफ्त में एक जोड़ी जूते तो मिल जाएंगे.
जोक्स नंबर 5
एक व्यक्ति शराब के नशे में घर आता है,
आते ही पत्नी उसके जुत्ते उतारती है उसके कपड़े भी बदलती है और बेड पर सुलाती है,
व्यक्ति रोमांटिक होते हुए तुम मुझे कितना प्यार करती हो रंजना..
लेकीन महिला सुबह उठते ही तलाक के लिए जज के पास चली जाती है
जज – पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद इसमें तलाक वाली क्या बात है पति आपसे कितना प्यार करता है
महिला – लेकिन जज साहब मेरा नाम रंजना नहीं निर्मला है
जज – बेहोश
बूढी अम्मा जैसी हालत अगर किसी दोस्त की है तो भाई इस आर्टिकल को उनके साथ जरुर शेयर करना चूँकि लोग अकेलेपन के शिकार होते जा रहे है उनकी सेहत के लिए एक अच्छा आर्टिकल और अच्छी जानकारी उनके साथ शेयर जरुर करें ताकि उनके चेहरे पर हंसी आये और वो अकेलपन के शिकार ना हो।