Sunday, March 12, 2023

Latest Posts

मजेदार जोक्स: लड़का आपका नाम क्या है, लड़की पहनकर बताऊं या ऐसे ही, लड़का मैं समझ गया लड़की तुम्हारा नाम क्या है लड़का ले कर बताऊ या ऐसे

हिंदी में चुटकुले पढने का आनंद ही अलग है अगर हम किसी को हंसाना चाहते है तो अपनी भाषा में हम कुछ भी फनी सुनायेंगे तो सामने वाले को हंसी जरुर आएगी। अगर किसी को हंसना है तो उसे कुछ या तो पढाना होगा या उसके सामने कुछ ऐसा सुनना होगा जिससे सुनकर उसकी हंसी निकल जाए। वैसे मैंने भी एक टारगेट बना रखा है मैं हर दिन एक बार लोगों को हंसाने के लिए कुछ लिखता हूँ और मैं उनके लिए इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले जोक्स की एक लिस्ट बनाता हूँ उसके बाद उन्हें एक साथ करके आपके सामने इस वेबसाइट पर रखता हूँ।

इस सब में मुझे काफी समय लगता है लेकिन मुझे पता है जो आँखे इस आर्टिकल को पढ़ रही है उसकी मंद-मंद मुस्कान मेरे लिए कुछ दुआ ही दे रही है। मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोच रही है और आपकी दुआओं की मदद से ही आज मैं आपके लिए एक और जोक्स की लिस्ट लेकर आया हूँ तो पढियें आज के यह पांच जोक्स –

जोक्स नंबर 1


आज मेरी धर्मपत्नी उमा ने केवल इतना ही कहा… .
कुछ दिनों के लिए में मायके जाकर आती हूं… .
मां कसम .
आज करैले की सब्जी भी पनीर जैसी लगने लगी…!!!

जोक्स नंबर 2

आलिया* तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है???
प्रियंका* एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है
आलिया* वो क्यों???
प्रियंका*दुकान हथोड़े से खोली थी!.

जोक्स नंबर 3

दादा जी (टिंकू से) :- बेटा अंदर से जरा मेरे दांत लेकर आना।
टिंकू :- पर दादू अभी तो रोटी भी नहीं बनी?
दादा जी :- अबे रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन को Smile देनी है।

जोक्स नबर 4

लड़का आपका नाम क्या है
लड़की- पहनकर बताऊं या दिखाकर…
लड़का- क्या मतलब?
लड़की- पायल और आपका…
लड़का- लेकर बताऊं या देकर…
लड़की- मतलब?
लड़का- पप्पी…

जोक्स नंबर 5

समीर फोन पर अपने दोस्त से बोला, “यार, तुम्हारी विंडो का लॉक नहीं खुल रहा।”
टिंकू, “थोड़ा गरम तेल उस पर डाल दो।”
समीर, “क्या उससे लॉक खुल जाएगा?”
टिंकू, “ट्राई तो करो।”
समीर ने गरम तेल डाला और चिल्लाने लगा, “हाय राम, अब तो लैपटॉप ही ऑफ हो गया!”

अगर आपको यह जोक्स पंसद आते है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि आपको यह जोक्स वाले पोस्ट पढने को मिलते रहे ताकि आप किसी भी तरह अपनी हंसी को रोक ना पाए। अगर आपको हँसना है तो इस आर्टिकल को भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम ऐसी जानकारी आपके लिए लाते रहें।

Latest Posts

Don't Miss