अगर आप हंसना चाहते है तो आपने सही आर्टिकल ओपन किया है, क्योंकि हम यहाँ आपको हंसी का डोज हमेशा देते रहते है। अगर आपको हंसी का डोज चाहिए तो हमें फॉलो जरुर कर लेना। रुकिए मैं ऐसे बात क्यों कर रहा हूँ ? यह सवाल आपके दिमाग में आ रहा होगा लेकिन मैं आपको बता दूँ की मैं ऐसी चीजें तब लिखता हूँ जब मैं बहुत खुश होता हूँ। यह पांच जोक्स पढने के बाद हंसी तो अपने आप ही आ जाती है तो आइये पढ़ते है ऐसे जोक्स जिन्हें पढने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी तो चलिए शुरू हो जाते है हंसी के खजाने को पढने के लिए –
यह पांच जोक्स आपके लिए काफी अच्छे है और आप हंसी लेना चाहते है तो आपको एकांत जगह खोजनी होगी एकांत में जाकर आप काफी अच्छे से हंस सकते है। चलिए शुरू करते है हंसना –
जोक्स नंबर 1
भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
जोक्स नंबर 2
गुप्ता जी गुमसुम बैठे थे…
पूछा क्या हुआ.? तो बोले…
भाई अब क्या बताऊँ, आपकी भाभी ने नाक
कटवा दी
.
मैंने पूछा: वो केसे?
.
गुप्ता जी: हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने
गए थे, ट्रेफिक के कारण फिल्म में कुछ
देर से पहुंचे
मेंने पूछा: इसमें क्या नाक कटवा दी ?
वो बोले: तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती
फिर रही है कि…”में और पतिदेव टॉयलेट
गये थे, लेट हो गय तो थोड़ी सी निकल गई”
अब में किस-किस को समझाऊं
जोक्स नंबर 3
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर
से कॉल आया।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
.
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर
से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस
तू घर आजा ।
जोक्स नंबर 4
पति पत्नी से
प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
पत्नी- तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
.
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही
लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो!
जोक्स नंबर 5
टीचर अगर रात को मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए, स्टूडेंट चुपचाप सो जाना चाहिए क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा दोगे
आपको यह हंसी वाले जोक्स कैसे लगे अगर आपको हंसी आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें ऐसी ही हंसी वाले आर्टिकल को पढने के लिए हमें फॉलो करें ताकि ऐसे ही हंसी मजाक वाले आर्टिकल आपको मिलते रहे।