Monday, March 20, 2023

Latest Posts

महिमा चौधरी ने खोली बॉलीवुड के काले सच की पोल

बॉलीवुड एक्ट्रे्स महिमा चौधरी

अब फिल्मो में तो दिखाई नही देती लेकिन सोशल मिडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है .आज भी महिमा इतनी खुबसूरत है कि उनके चाहने वाले लाखो है .और अपने चाहने वाले के लिए महिमा हमेशा खुबसूरत तस्वीरे सोशल मिडिया पर पोस्ट करती रहती है.सोशल मीडिया में आजकल महिमा के ही चर्चे हो रहे है .जिसकी वजह है महिमा का दिया हुआ एक इंटरव्यू. इस इंटरव्यू के दौरान महिमा ने ऐसा कुछ कहा जिसकी वजह से महिमा के चर्चे चारो और हो रहे है .

बॉलीवुड में अब बदली

फीमेल एक्टर्स की स्थिति ‘परदेस’ स्टार ने अपने हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड में फीमेल एक्टर को लेकर आए बदलाव पर बेबाकी से बात कही। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में महिमा चौधरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्मी इंडस्ट्री अब ऐसी स्थिति आ रही है, जहां महिला कलाकार भी शॉट लगा रही हैं। उन्हें बेहतर पार्ट, सैलरी, ऐड मिलते हैं। उनके पास पहले की तुलना में लंबी शेल्फ लाइफ है।’.

उनको सिर्फ एक

कुंवारी लड़की चाहिए’ वहीं इंडस्ट्री के पहले के दिनों के बारे में बात करते हुए महिमा ने बताया कि जिस मिनट आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं, लोग आपको ठुकरा देते हैं, क्योंकि उनको सिर्फ एक कुंवारी लड़की चाहिए थी, जिसने कभी किसी को किस भी ना किया था। अगर आप किसी को डेट कर रहे थे, तो यह ऐसा था, ‘ओह! वह डेटिंग कर रही है!’ अगर आप शादीशुदा थे, तो भूल जाइए, आपका करियर खत्म हो गया था और अगर आपके बच्चे थे, तो यह बिल्कुल खत्म हो गया था।”


अब फीमेल एक्टर्स के लिए बदल गया

बॉलीवुड पहले और अब की तुलना करते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि पहले, यह या तो या था, लेकिन अब आप दोनों के साथ जारी रख सकते हैं। अब लोग महिलाओं को कई तरह की भूमिकाओं में स्वीकार कर रहे हैं, यहां तक ​​​​कि रोमांटिक भी उन्हें मां या पत्नी बनने के बाद भी अपना रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ मानी जा रही है। यहां तक ​​​​कि पुरुष भी पहले बहुत कुछ छुपाया करते थे। उनकी फिल्म की रिलीज के बाद या कई साल बाद हमें ऐसा पता चलता था कि उनकी शादी हो गई।

महिमा के एक बेटी एरियाना आपको बता दें कि

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘परदेस’ से महिमा रातों रात स्टार बन गईं थी। सुभाष घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी। एक्ट्रेस ने इसके बाद साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की और बाद में 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम एरियाना है। एरियाना की महिमा देखभाल कर रहे हैं। फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं और उन्होंने दोबारा शादी नहीं की।

Latest Posts

Don't Miss