आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक पल भी अपने लिए अगर हम जी लें तो इससे अच्छा पल कोई और हो नहीं सकता लेकिन हमें अपने लिए जीने का समय ही कहाँ है। घर की अनेक दुविधा को उठाये हम बस उन सपनों के पीछे भागते है जो असल में हमारे है ही नहीं। खैर आज हम आपको आपका एक पल तो हंसी भरा जीने के लिए एक छोटी सी जोक्स की लिस्ट दे रहे है।
अगर आपके पास पांच मिनट का समय है तो यह पांच जोक्स आपको खूब हंसाने वाले है और यह पल सिर्फ आप जियेंगे आपको हंसी आएगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। इस भागदौड़ भरी जिंदगी से एक पल बाहर आइये और खुलकर हंसिये तो चलिए पढ़ते है आज के हंसी वाले चुटकुले –
जोक्स नंबर 1
अध्यापक – मेरे पापा काम पर गए है इसका फ्यूचर टेंस बताओ ??
राजू – वो कल भी जायगे ,किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाओ
दे थपड़ ..दे थप्पड़ ..
जोक्स नंबर 2
मोटरसाइकल वाले ने पता पूछने के लिए छगन से पूछा
एक्सक्यूज़ मी …मुझे ‘लाल किला जाना है ??
छगन – तो जा भाई ऐसे किसी को बताते जाएगा
तो पहुंचेगा कब ??
जोक्स नंबर 3
पप्पू फोन पर – मम्मी आज हम दो से तीन हो गए।
मम्मी – वहा बेटा बधाई हो ..लड़का हुआ है ता लड़की ??
पप्पू – नहीं माँ ,आपकी बहु ने दूसरी शादी कर ली।
जोक्स नंबर 4
हनु – लड़किया कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती ??
मनीष – क्यों ??
हनु – ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सके की
तुम ही मेरे पीछे पड़े थे में नहीं ..!!
जोक्स नंबर 5
लड़का लड़की से मैं तुम्हे बचपन से प्यार करता हूँ, तुम मुझसे शादी कर लो
लड़की – लेकिन मेरी एक शर्त है
लड़का – तो जल्दी बोला
लड़की – तुम मुहे कभी किस करने और छूने का दबाव नहीं बनाओगे
लड़का – चल बहन घर जा तुम्हारी माँ घर पर इंतजार कर रही होगी
अगर आपने यह पल पांच मिनट के लिए ही जिए है या फिर आपको यह पल अच्छे लगे है तो इन जोक्स को आगे शेयर करें ताकि आपको ऐसे ही अच्छे जोक्स पढने को मिले ताकि आपको अच्छे आर्टिकल और अच्छी जोक्स की लिस्ट हम रोज देते रहें इसलिए आप हमें फॉलो भी जरुर करें।