करीना कपूर की शादी के बाद भी
उसकी खूबसूरती कम नहीं है.करीना कपूर और बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पटौदी की शादी 2012 में हुई थी.दोनो कपल को सब हॉट कपल माना जाता है.बॉलीवुड में सबसे चर्चित कपल में शुमार करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच अंडरस्टैंडिंग जबरदस्त है.दोनो के बीच रोमांस मीडिया के सामने भी हुआ है.दोनो एक दूसरे की बहुत रेस्पेक्ट और केयर करते है.
बॉलीवुड के इस सुपर कपल के
बीच प्यार किसी से छुपा नहीं है.हाल ही अभिनेत्री करीना कपूर ने बेडरूम के कुछ राज सबसे सामने रख दिए.जिसे सुनकर हर कोई उनको देखने लग गया है.करीना कपूर हाल ही में डिस्कवरी पर आने वाले शो स्टार वीएस फूड की शूटिंग को संपन्न कर ली जिसका प्रसारण आज ही किया जाएगा.करीना कपूर ने इस दौरान अपने बेडरूम के तीन राज सबके सामने रख दिए और कहा की मुझे ये तीन चीजे बेडरूम में चाहिए होती है.एक्ट्रेस बेबो ने कहा की ये तीन चीजे के साथ हमेशा सोती है.
सिक्रेट में बताया की “एक मुझे वाइन की बोतल
दूसरा पजामा और तीसरा सेफू” ये जवाब से सबके चेहरे पर हसी गई थी.उन्होंने आगे कहा की इससे बेहतर जवाब नही हो सकता है.मुझे इसके लिए प्राइज मिलना चाहिए.करीना कपूर ने 21 फरवरी को हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था.यह सैफीना की दूसरी संतान है.अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर को सैफीना कहा जाता है.
इस से पहले करीना ने 2017 में
अपने पहले बच्चे यानी तैमूर को जन्म दिया था.तैमूर अली खान पटौदी का जन्म के बाद से ही सेलिब्रेटी है क्योंकि उसके एक पिक के लिए भी इंतजार करना पड़ता है.सैफीना बहुत सतर्कता से नाम रखने वाले है क्योंकि पहले बच्चे का तैमूर के नाम से बहुत विवाद उपजा था.इसलिए दूसरे बच्चे के नाम से कई कंट्रोवर्सी नही हो इसका खयाल रखते हुए नाम रखने वाले है.बॉलीवुड में बेबो के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अपने खूबसूरत अदाओं से अपने चाहने वालो के बीच फेमस है ।