Saturday, March 11, 2023

Latest Posts

32 करोड़ लेकर कंगना बनी सीता, करीना के 12 करोड़ के ऑफर को ठुकराया

जीवन में लोग अपने प्रोफेशन की

वजह से पहचाने जाते हैं अपने स्टेटस की वजह से या अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कारण कोई भी हो हर फील्ड में व्यक्ति कहीं ना कहीं सुर्खियों में आ ही जाता है अब बात अपने बॉलीवुड की ही कर ले बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो हर प्रोफेशन के लोग हैं,

जाने मेकअप आर्टिस्ट्स डांसर हो

सिंगर हो या अन्य हर कोई व्यक्ति इंडस्ट्री में सुर्ख़ियों में आए दिन छाए रहता है बहुत से कलाकार जो एक छोटे से काम को लेकर आगे बढ़े है वही आज उन कलाकारों की गिनती सुपरस्टार में आती है और जाहिर की बात सुपरस्टार का अपना एक स्टेटस होता है,

अफसर डायरेक्टर अपनी फिल्मों को सफल बनाने के लिए

उन्हीं तमाम सुपरस्टार को अपनी फिल्मों में लाना चाहते हैं जिससे कि उनकी फिल्में सफल हो और फिल्मों को सफल बनाने के लिए निर्देशक कलाकारों को मुंह मांगी रकम भी देता है आज के इस लेख में हम कुछ इस पर ही बात करेंगे कौन-कौन से अभिनेता अभिनेत्रियां मुंह मांगी फीस लेती है अक्सर अपने इसी कामों की वजह से परिवर्तन भी हो जाते हैं सोशल मीडिया द्वारा कुछ ऐसे ही परिवर्तन के बारे में सुनने को मिला है.


डालते है नजर इस पूरी खबर

पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर के स्थान पर सीता माता के रोल के लिए कंगना रनौत को रखा गया है इसलिए यह खबर काफी सुर्खियों में छाई हुई है सुनने में आया था मेकर्स ने सबसे पहले करीना कपूर का नाम सीता के रोल के लिए ऑफर किया था,

जिस पर करीना ने 12 करोड़ की

भारी रकम मांगी फिर लोगों ने इंटरनेट पर करीना को जमकर रोल किया और इस रोल के लिए उनको मना किया सीता के रोल के लिए अधिकतर लोगों ने कंगना का नाम सजेस्ट किया.

फिर करीना की बढ़ी हुई माग

और लोगो कमेंट देखकर मेकर्स ने कंगना को यह रोल ऑफर कर दिया सीता का रोल कंगना कर रहे हैं इससे लोग बहुत खुश हैं और मेकर्स भी कहा जा रहा है इस रोल को करने के लिए कंगना को 32 करोड़ रुपए दिए गए हैं इस बीच के बाद कंगना सबसे महंगी अभिनेत्रियों में आ गई हैं

 

Latest Posts

Don't Miss