क्या आप हँसना पसंद करते है यदि हाँ तो आप सही जगह आये है हमेशा की तरह आज फिर हम पांच जोक्स का एक कलेक्शन आपके लिए लेकर आये है इन जोक्स को पढने के बाद आपको हंसी जरुर आएगी अगर आप खुलकर हँसते है तो हमें भी अच्छा लगेगा।
आज हम आपके लिए इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाले जोक्स की एक लिस्ट लेकर आये है अगर आप यह जोक्स पढ़ते है और आपको हंसी आती है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें। हंसी एक खजाना है और हंसने के लिए हमें काफी कुछ पढना या करना पड़ता है लेकिन मैं शर्त लगा सकता हूँ की आप मात्र मेरे आर्टिकल को पढ़कर हंस गये होंगे। बस यही हंसी हमारा तोहफा है और हम इसलिए ही इतनी मेहनत करते है –
जोक्स नंबर 1
पक अपनी मोटी बीवी से- जरा ये बताओ,
तड़प- तड़प कर मरना अच्छा होता है या जल्दी मरना अच्छा होता है.
बीवी- जल्दी मरना अच्छा होता है.
दिपक- तो एक काम कर, दूसरा पाँव भी अब मेरे उपर रख दे ताकि जल्दी मर जाऊं
जोक्स नंबर 2
टीचर– स्टूडेन्ट से पूछती हैं कि तुम स्कूल में लेट क्यों पहुंचे.
स्टूडेन्ट– सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था.
टीचर– तो तुम क्या, नोट ढूढ़ने में उसकी मदद कर रहे थे.
तब स्टूडेन्ट बोला – नहीं, मैं तो उस आदमी के चले जाने का वेट कर रहा था, क्योंकि नोट मेरे पैर के नीचे था.
जोक्स नंबर 3
श्याम तुझे लड़की पटाने का एक मस्त आइडिया बताऊं.
राजेशः हां, बता.
श्यामः रास्ते से गुजरती लड़की को पीछे से जाकर पकड़ो. अगर लड़की हंस गई, तो समझ लो वो फंस गई.
राजेशः और अगर वो चिल्लाई तो.
श्यामः अरे यार फिर कह देना …दीदी डर गई , दीदी डर गई.
जोक्स नंबर 4
रेमिका (प्रेमी से)– सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं, दोनों रोज यहां आते हैं, साथ-साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं, प्यार से एक-दूसरे को गुदगुदाते हैं और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं.
प्रेमी– तुमने उनकी एक चीज नोट नहीं की. यहां पर रोजाना बैठने वाले जोड़े में तोता तो वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है.
जोक्स नंबर 5
काका को रात के 12 बजे कॉल आती है,
फ़ोन पर एक लड़की बोलती है कहती है ‘मैं अब तेरे बिन रह नहीं सकती, तेरे बिन मेरा वजूद नहीं”
काका एकांत में जाता है और पूछता है तुम हो कौन ?
इतने में लड़की कहती है इस कॉलर ट्यून को चुनने के लिए 1 दबाएँ
आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं अगर आपको यह जोक्स पसंद है तो आप हमें फॉलो जरुर करें अगर ऐसी जानकारी और ऐसे जोक्स आप रोज पढना चाहते है तो हमें फॉलो करना ना भूले ताकि हम आपको ऐसी जानकारी रोज देते रहें।