कल के पोस्ट में आपके हंसी वाले कमेंट देखकर ख़ुशी हुई की कोई तो हमारी बातों से हँसता है और हम हंसाने के लिए एक पोस्ट करते है अगर इससे किसी को हंसी नही आती तो हमारी मेहनत बेकार हो जाती है।
लेकिन हमारी रिसर्च काफी अच्छी है तभी आपको हंसी वाले जोक्स पढने को मिलते है आज फिर इस आर्टिकल में आपको हंसी का डोज देने के लिए एक और शानदार पांच जोक्स का कलेक्शन लेकर आये हैं। यहाँ आपको हंसी वाले अनेक जोक्स पढने को मिलेंगे और आप खूब हंसने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं –
जोक्स नंबर 1
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
जोक्स नंबर 2
एक हाथ में मक्खन रखो
और
एक हाथ में चूना…
जहाँ जिसकी जरूरत पड़े उसको लगाते जाओ ,
लाइफ में कभी दुखी नहीं होगे…!
जोक्स नंबर 3
संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
जोक्स नंबर 4
अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यू ??
बच्चा – उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !
जोक्स नंबर 5
भाभी ने मजाकिया मूड में देवर से पूछा कल आपके कमरे में बेड कुछ ज्यादा ही शोर कर रहा था देवरजी,
देवर ने कहा वो क्या है ना भाभी बेड के निचे चूहे कुछ ज्यादा ही हो गये थे तो निकाल रहा था,
भाभी – अब चूहे ही निकालो बाकी कुछ काम तो आपको आता नहीं सारा दिन घर बैठे रहते हो.
देवर – मन में सोचते हुए ‘बेरोजगार बंदे की जिंदगी इतनी बेकार होती है’
अगर आपको यह जोक्स पढने के बाद हंसी आई है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपको भी इसी तरह हंसी आती रहे आप ऐसे ही खुश नजर आये अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है हंसने का मन किया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।