एक बीमार व्यक्ति को अगर किसी तरह हंसा दिया जाए तो उसकी रिकवरी काफी तेजी से होती है। ऐसे में हम तो यही कोशिश करते है की किसी को हमारे जोक्स से हंसी आ जाए अगर हम इस आर्टिकल से किसी भी एक इंसान के चेहरे पर मुस्कान ला दें तो हमारी मेहनत सफल हो जाती है। कुछ साल पहले तक जोक्स के लिए हमें गूगल पर सर्च करना पड़ता था और वहां पर हर रोज रिपीट जोक्स ही पढने को मिलते थे लेकिन आज समय बदल गया है हम जैसे लोग आपको सिलेक्टेड और बहुत नई जोक्स की लिस्ट देते है।
आज फिर इस हंसी के डोज पोस्ट में आपके लिए पांच मजेदार जोक्स लेकर आये है अगर आप इन जोक्स को पढ़ेंगे तो आपको काफी अच्छा लगेगा अगर आप इन जोक्स को पढ़कर हंसोगे तो हमें अच्छा लगेगा तो चलिए शुरू करते है हंसी का डोज लेना –
जोक्स नंबर 1
गर्लफ्रेंड : कहां हो तुम ? और इतनी देर से मेरी मिसकॉल अटेंड क्यों नहीं की ???
बॉयफ्रेंड : जानू ,अस्पताल में हूँ , मेजर ऐक्सिडेंट हो गया है मेरा।
गर्लफ्रेंड : वहां से कब डिस्चार्ज हो जाओगे ?
बॉयफ्रेंड : दो चार दिनों में।
गर्लफ्रेंड : ओके, कोई बात नहीं , अभी किसी से कहकर मेरा मोबाइल रिचार्ज करवा दो ,तो हाल- चाल पूछती रहूंगी !
जोक्स नंबर 2
त्नी पति से शर्म नहीं आती दूसरी औरत को घूर घूर कर देख रहे हो
अब तुम शादीशुदा हो
पति ऐसा कहां लिखा है कि उपवास हो तो खाने का मीनू भी नहीं देख सकते
जोक्स नंबर 3
हस्बैंड घर में दिवाली की सफाई कर रहा था!
सफाई करते करते उसे अपनी बीवी की स्कूल की रिपोर्ट कार्ड मिली!
उसमे लिखा था वैरी ऑनेस्ट, हम्बल गर्ल एंड सॉफ्ट स्पोकन गर्ल फिर क्या बता पति बेहोश हो गया!
जोक्स नंबर 4
प्रेमिका प्रेमी से क्या तुम मुझसे प्यार करते हो ?
प्रेमी – हाँ
प्रेमिका -लेकिन तुम मेरी परवाह ही नहीं करते
प्रेमी – प्यार करने वाले कभी किसी की परवाह नहीं करते!
जोक्स नंबर 5
पार्क में प्रेमिका प्रेमी से तुम बहुत कुल हो,
प्रेमी प्रेमिका से तुम भी तो बहुत गरम हो,
तभी पीछे से एक आवाज आती है मैं तो कहता हूँ
तुम दोनों ही शादी कर लो बच्चे गुनगुने पैदा होंगे =P
आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें जरुर बताएं अगर आपको यह जोक्स पसंद आये है तो इन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपको हम इस तरह के जोक्स रोज पढाते रहे और हमें भी जोक्स लिखने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है तो हमें भी अच्छा लगेगा जब आप इन्हें शेयर करेंगे तो।