हिंदी चुटकुलों की इस लिस्ट में मैं हमेशा अपने भाव लिखता हूँ और कल जो पोस्ट मैंने यहाँ करी थी तो कुछ दोस्तों ने लिखा की आपके जोक्स काफी अच्छे है। मुझे उनकी बातें अच्छी लगी और मैं एक बार फिर आपके लिए पांच जोक्स की एक लिस्ट लेकर आ गया हूँ। अगर आपको यह जोक्स अच्छे लगते है तो आप हमें फॉलो जरूर किया करें। ताकि हम आपको ऐसे जोक्स हर रोज शेयर करते रहें।
वैसे कहा जाता है की किसी को हंसाने के बदले अगर कुछ मिलता है तो वह है पुण्य और मैं पुण्य कमाना चाहता हूँ अगर आप इन जोक्स को आगे शेयर करोगे और किसी के चेहरे पर मुस्कान लायेंगे तो आपके लिए भी काफी अच्छा होगा। चलिए ज्यादा घुमाते नहीं है आज सीधे आपको पांच जोक्स की लिस्ट ही देते है –
जोक्स नंबर 1
साली: अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता हैं?
जीजा: जब राहू, केतु और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो और भगवान आपके मजे लेने के मूड में हो.
जोक्स नबर 2
जीजा: अरे साली साहिबा! जरा ये बताओ, आपके शहर में सबसे फेमस चीज कौन सी हैं?
साली: जीजू! अब क्या बताऊ. जो सबसे फेमस चीज थी वो तो आप ले गए.
जोक्स नंबर 3
जा: अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ. यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुआ?
साली: एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.
जोक्स नंबर 4
जूता चुराने की रस्म के दौरान पहली साली बोली – ‘जीजू चाहे कुछ भी हो जाए मैं 1100 लुंगी.’
फिर दूसरी साली सामने आई और बोली ‘जीजू मैं तो 1800 लूंगी.
इतने में पीछे से सांता चिल्लाया और बोला ‘अरे लेना ही हैं तो नोकिया 2100 लो. उसमे एफएम भी हैं.
जोक्स नंबर 5
एक जीजा अपनी साली से मजाक में कहता है
साली तो आधी घरवाली होती है
साली नजदीक आती है और धीरे से कान में बोलती है
अगर ऐसी बात है तो आधी सैलरी भी मुझे दिया करो
तो कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल आप हमें कमेंट में जरुर बताएं, काफी रिसर्च के बाद आपके चहरे पर मुस्कान लाने वाले जोक्स लेकर आया हूँ। उम्मीद है आपको यह जोक्स पसंद आयेंगे अगर पसंद नहीं भी आते है तो आप कमेंट में बता सकते है मैं आपकी सोच के अनुसार जोक्स की लिस्ट लेकर जरुर आऊंगा।