Sunday, March 12, 2023

Latest Posts

दयावान चोर:चोरी के पैसों से गाँव में बनवाई सड़कें और पत्नी को लड़वाया चुनाव, धूम 2 की तर्ज पर करता था चोरी

बिहार के सीतामढ़ी में रहने वाले इरफ़ान ने उस समय पुरे गाँव में भूचाल ला दिया जब इरफ़ान दो साल बाद अपने गाँव लौटा। उसने अपने गाँव के लिए हर वो काम किया जिसके लिए उसका गाँव वंचित था वह गरीब लड़कियों को पढाने के लिए पैसा देता।

किसी गरीब के घर शादी होती तो उसकी मदद करता यहाँ तक की गाँव में लोगों को प्रेरित करता की वह अच्छा काम करे। उसने अपनी पत्नी को जिलापरिषद का चुनाव भी लड़ा दिया और चुनाव में जीत के लिए जितने से पहले गाँव की सड़कों को भी बनवाया।

गाँव के लोगों के लिए अच्छा बना इरफ़ान


इरफ़ान ने अपनी पत्नी गुलजार प्रवीन को चुनाव लड़ाया लेकिन उसे जीत नहीं मिली, लेकिन उसके खिलाफ काफी लोग हो गये थे। हालाँकि इरफ़ान का गाँव उसके लिए मर मिटने के लिए तैयार था और इसी चुनाव ने उसकी कमाई का राज भी खोल दिया।

जानकारी के अनुसार इरफ़ान दो साल पहले अपने गाँव से कमाई के लिए प्रदेश चला गया था और वह कहाँ था क्या काम करता था इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन जब वह गाँव लौटा तो करोड़ों की कमाई करके लौटा।

गाँव में हर बात पर पार्टी देता था इरफ़ान

इरफ़ान के माता-पिता और उसका अन्य परिवार मजदूरी का काम करता लेकिन इरफ़ान करोड़ों में खेल रहा था चुनाव के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा तो गाँव के लोग उसे छुडवाने के लिए तैयार हो गये।

पुलिस के अनुसार इरफ़ान शहरों में चोरी किया करता था और उसने चोरी करके ही इतना सब पैसा कमाया है। इसी पैसों को वह गाँव की भलाई में लगाकर अपने पुरे गाँव को अपनी तरफ करता है लेकिन जब गाँव के लोगों के सामने उसकी सच्चाई आई तो सब हैरान रह गये।

चुनाव ने बिगाड़ दिया गेम

इरफ़ान अपने धंधे में लगा हुआ था ना तो उसपर किसी का शक था और वो जहाँ एक बार चोरी करता उस शहर में भी कभी दुबारा नहीं जाता बड़ी इमारतों को निशाना बनाता और करोड़ों की चोरी एक साथ ही उड़ा लेता।

उसने इसी तरह करीब 30 बड़ी इमारतों में चोरी करी और करोड़ों की नकदी और सोना चुराया। चुनाव लड़ने के बाद उसके निजी दुश्मन काफी हो गये और उसने जब इरफ़ान की कमाई का पता लगाया तो उसने जैसा बताया वैसा कोई सोर्स उन्हें नहीं मिला और उन्होंने पुलिस को सुचना दी तो इरफ़ान का सब राज सबके सामने था।

इरफ़ान ने धूम 2 की तरह चोरी करी और ऐश की जिंदगी जीने का प्रयास किया लेकिन वह चोरी की वारदात के दो साल बाद गिरफ्तार हो जाता है। इसलिए कहते है कानून कभी भी किसी भी जगह आपके जुर्म को पकड़ सकता है। ऐसी जानकारी शेयर जरुर करनी चाहिए ताकि आपका कोई निजी ऐसी घटनाओं में लिप्त ना हो।

Latest Posts

Don't Miss