सोशल मीडिया (Social Media) पर
अक्सर स्टार्स की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. उन तस्वीरों में कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना मुश्किल होता है. टीवी हो या फिल्म स्टार्स अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरों को शेयर करके फैंस से सवाल कर उन्हें दंग कर देते हैं. सोशल मीडिया एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर को पहचाने (Guess Where) पर उन्होंने खुद एक बड़े इनाम की घोषणा कर दी है.
तस्वीर देखने के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर किसने तस्वीर को शेयर किया है, तो हम आपको बता देते हैं. इसके साथ ही एक करोड़ के राज को खोलते हैं, जिसका जिक्र खुद एक्टर ने किया है.
अनुपमा फेम वनराज शाह
यानी सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर को साझा किया है. तस्वीर में वह अपने स्कूली साथियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर तब की है, जब वह तीसरी क्लास में पढ़ते थे. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बड़े इनाम की भी घोषणा की हैं.
सुधांशु पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘लो जी, पेश है तस्वीर जब मैं तीसरे क्लास में था. बिशप शॉ स्कूल नैनीताल में (मेरा होमटाउन). इस तस्वीर में मुझे पहचानने वाले को मिलेंगे पूरे 1 करोड़ तो नहीं लेकिन, कॉमेंट के टॉप पर पिन कर दूंगा. चलो सब लग जाओ अब काम पर. जय महाकाल.’
सुधांशु पांडे की इस
तस्वीर पर फैंस ने भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं. हर कोई इस तस्वीर को देखकर एक्टर को पहचानने की कोशिश कर रहा है.
आपको बता दें कि सुधांशु पांडे ‘अनुपमा’ में वनराज का किरदार अदा कर रहे हैं. शो में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसका जवाब सही होता है और एक्टर किसे कॉमेंट सेक्शन में उसे टॉप पर पिन करते हैं.