दोस्तों आज एक बार फिर से आपको हंसाने के लिए कुछ जोक्स लेकर आया हु, उम्मीद है की कल वाले जोक्स से आपको काफी हंसी आई होगी। लेकिन आज फिर से आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आया हु, जिससे आपको काफी हंसी आने वाली है। दोस्तों अगर आप किसी टेंशन में है या कुछ अच्छा पढ़ना चाहते है, तो आपको हम कुछ ऐसे जोक्स देने वाले है जिससे आपकी टेंशन खत्म हो जायेगी यंहा हम आपको जोक्स की एक लिस्ट दिखाने वाले है, जिसमे आपको पांच हंसी के जोक्स मिलेगे। जिसे पढने के बाद आपको काफी हंसी आएगी। अगर आप स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, तो आपको इन जोक्स जोक्स के माध्यम से काफी हंसी आने वाली है। जिससे आप अपने आप को बहुत अच्छा फिल करोगे। और साथ ही इन जोक्स के माध्यम से आपका नेचर भी चेंज हो सकता है।
दोस्तों हम आपके लिए यह पांच ऐसे जोक्स लेकर आये है। इन्हें पढकर आपको काफी हंसी आएगी और कहते है ना की हंसना स्वास्थ्य के लिए उतना ही जरुरी है, जितना हमें ओक्सीजन और पानी की जरूरत होती है। अगर हम अपने जीवन में हँसते नहीं है, तो हम कभी भी खुश नहीं रह पाते है। और दुखी व्यक्ति के पास कोई भी नहीं बैठता है, तो आज हम आपको खुश रहने से रिलेटेड पांच जोक्स बताएँगे जिसे पढने के बाद आप भी खुश रहंगे और आपके पास बठने वाला व्यक्ति भी बहुत खुश रहेगा-
जोक्स नंबर 1
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते है!!
टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरो की नजर
हमेशा पराये धन पर होेती है।
जोक्स नंबर 2
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।
जोक्स नंबर 3
भिखारी- साहब, पहले आप 50रू देते थे,
अब सिर्फ 10 रू देते हो ?
आदमी- पहले में सिंगल था,
अब मेरी शादी हो गयी है।
भिखारी- वाह साहब -वाह
हमारे ही पैसों से बीवी के साथ
ऐश कर रहे हो ।
जोक्स नंबर 4
वक्त की कदर उस
शख्स से पूछो, जो
शौचालय के बाहर खड़ा हो,
उसे लूज मोशन हो,
और अंदर वाले को कब्ज।
जोक्स नंबर 5
पति पत्नी से डार्लिंग तुम पहले से ज्यादा खुबसुरत होती जा रही हो,
पत्नी कीचन से तुम्हे कैसे मालुम हुआ
पति अब तो तुम्हे देखकर रोटियां भी जलने लगी है
उम्मीद है, की आपको यह जोक्स कैसे लगे है हमें कॉमेट में जरुर बताये, अगर आपको यह जोक्स पढने के बाद हंसी आई है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। और उन्हें भी हंसाये। अगर आपको रोजाना ऐसे ही हंसने वाले जोक्स पढना है।तो हमें फ़ॉलो जरुर करे।