अगर किसी को हंसा नहीं सकते हम तो किसी को दुखी करने का भी हमें हक नहीं है लेकिन क्या पता हमारी कोई बात किसी को बहुत ज्यादा परेशान करती हो, जिंदगी में ऐसे लोग हमारी जिंदगी में आते हैं जिन्हें हमारी बात का बुरा लगता है लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए वह हमसे कुछ नहीं कहते है। लेकिन एक जोक्स ही है जो हम किसी के साथ शेयर करें तो वह निस्वार्थ भाव से हँसता है और जिनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आती है वह काफी शानदार होती है इसी स्माइल से लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है।
आज फिर आपके लिए हम जोक्स की पांच डोज लेकर आये है यह उन लोगों के लिए है जो कहते है की उन्हें जोक्स पसंद नहीं आते है अगर आप यह पढ़ लिए तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी और रोकना भी नहीं अगर हंसी रोकी तो कुछ और निकल सकता है। तो चलिए पढ़िए पांच जोक्स –
जोक्स नंबर 1
मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू – किताब में।
मास्टर जी – कैसे?
चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
जोक्स नंबर 2
मास्टर जी – चिंटू, बताओ बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है?
चिंटू – क्योंकि, पूंछ बिल्ली की है।
जोक्स नंबर 3
पापा ने चिंटू को डांटते हुए कहा – तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था, तुम धनिया क्यों ले आये हो। तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए।
चिंटू – पापा चलो हम दोनों ही घर से निकल जाते हैं, क्योंकि मम्मी कह रही थी यह मेथी है।
जोक्स नंबर 4
मास्टर जी- “खुशी का ठिकाना न रहा” कोई इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
चिंटू – खुशी घर वालों से छिपकर, हर रोज अपने दोस्त से मिलने जाती थी।
फिर एक दिन उसके पापा ने उसे देख लिया और खुशी को घर से निकाल दिया।
अब बेचारी “खुशी का ठिकाना न रहा”।
यह जवाब सुनकर मास्टर जी अभी तक बेहोश ही हैं।
जोक्स नंबर 5
पापा – मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है।
मम्मी – नहीं, मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है।
पापा – अच्छा..चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं, वो डरकर जिसका नाम लेगा उसी से वह ज्यादा प्यार करता है।
मम्मी – ठीक है।
उन्होंने जैसे ही चिंटू को पत्थर मारा चिंटू चिल्लाते हुए बोला – कौन है बेवकूफ, बाहर आ तेरी खबर लेता हूं।
कैसी है लगी हमारी यह जोक्स वाली पोस्ट अगर अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करों ताकि उनकी भी हंसी निकले और आपकी चेहरे की स्माइल कह रही है की आप इन्हें आगे जरुर शेयर करोगे तो फिर देर किस बात की है तो लगे रहो और शेयर करते जाओ। ऐसी ही अच्छी जोक्स पोस्ट के लिए हमें फॉलो करें और जोक्स पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें।