जोक्स की दुनिया काफी अच्छी होती है जो लोग हंसना जानते है वह अपने whatsapp इत्यादि ग्रुप में जोक्स तो जरुर ही रखते है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की हम क्या शेयर करें क्या सर्च करें फिर भी हमें अच्छे हिंदी जोक्स नहीं मिलते है।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए एक बार फिर हिंदी जोक्स की एक बड़ी लिस्ट लेकर आ गया हूँ, इन जोक्स की लिस्ट में आपको प्रत्येक जोक्स पढने पर हंसी तो जरुर आएगी साथ में आप इन जोक्स को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर पायेंगे। अगर आपको हिंदी जोक्स काफी पसंद है तो आप सही जगह आये है। तो चलिए आपको हिंदी जोक्स की लिस्ट आपको दे देते हैं।
जोक्स नंबर 1
टैक्सीवाला – “साहब, ब्रेक फेल हो गये है, गाड़ी रूक ही नहीं रही हैं ,
क्या करू?”
सवारी – “पहले तू मीटर बंद कर दे.!”
जोक्स नंबर 2
एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई!!
जज ने कहा – तुम ने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया, उस में 10 बिस्कुट थे!!
इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है!!
तभी पीछे से उसका पति चिल्लाया – जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है!!
जोक्स नंबर 3
शिक्षक – बताओ ये विधि का विधान किसे कहते हैं…?
पप्पू – राजस्थान के पास दारु में डालने के लिए पानी नहीं है,
बिहार वालों के पास पानी में डालने के लिए दारु नहीं है,
गुजरात वालों के पास दोनों है लेकिन परमिट नहीं है,
इसी को विधि का विधान कहते हैं!!!
जोक्स नंबर 4
बाबाजी ने दिया परम सत्य ज्ञान…
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए…
ऐसा ना हो कि…
आप पीछे रह जाएं…
और पेट आगे निकल जाए…!!!
जोक्स नंबर 5
जिस जिस का जवाब नब्ज़ था वो डॉक्टर बन गये
और बाकी के सारे कमीने इस ग्रुप के मेंबर हैं
कैसी लगी हमारी यह हिंदी जोक्स की लिस्ट हमें कमेंट में जरुर बताएं ऐसे ही अच्छे आर्टिकल के लिए ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को शेयर जरुर करें ताकि हम आपके लिए इतना ही अच्छा हंसी का डोज लेकर आते रहें।