खुबसुरत चेहरों पर मुस्कान काफी अच्छी लगती है और जैसा की मैं देख पा रहा हूँ आप काफी खुबसुरत हो और आपके चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए मैं यहाँ आपके लिए हंसी का एक छोटा सा डोज लेकर आया हूँ। हिंदी चुटकुलों की वेबसाइट तो अनेक है लेकिन रिपीट जोक्स पढ़कर आप भी बौर हो गये होंगे। इसलिए मैं आपको हंसाने के लिए यूनिक और बेहतरीन जोक्स लेकर आया हूँ।
मुझे उम्मीद है की आपको यह जोक्स काफी पसंद आयेंगे और अगर आपको अच्छे से हंसी आये तो इस आर्टिकल को शेयर करके अपने दोस्तों तक जरुर पहुँचाना। ऐसा लगता है आपकी हंसी का राज इन जोक्स में छुपा हुआ है मेरी बातों से मंद मंद मुस्काने लगे हो तो सच में आप काफी अच्छे और दिल के साफ़ हो तो चलिए पढ़ते है जोक्स का डोज –
जोक्स नंबर 1
पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
.
.
बच्चा – चैन्नई .??
गुरुजी -बिलकुल सही जवाब????
अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ?????
.
.
बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती,
????
इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नाम रखा गया
???गुरुजी ने pant फटने तक मारा बच्चे को ???
????
जोक्स नंबर 2
देर रात गए पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी..
और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा –
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया, फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!!”
जोक्स नंबर 3
पुलिस – तुम्हारे सारे काग़ज़ात ठीक हैं, लेकिन फाइन लगेगा 2000 का।
गाड़ी वाला- सर सब कागज ठीक हैं फिर फाईन किस बात की?
पुलिस – तुमने सारे कागज संभाल कर पालीथीन में रखे हैं,
और पालीथीन बैन है।
जोक्स नंबर 4
शादी में एक आदमी 8 गुलाबजामुन थोड़ा थोड़ा खा खा कर प्लेट में रख रहा था ।
मैंने पूछा कि भाई साहब “मीठा” है ये चेक किया है क्या?
तो वो बोला नही नही अब ये प्लेट में लुढ़केगे नही ।
जोक्स नंबर 5
इन लड़कियों का वश चले तो यह नहाते वक्त पानी को भी कह दे,
हट बदमाश तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे छूने की..
तो आपका हँसता हुआ चेहरा भी काफी अच्छा लगता है और आपको यह जोक्स पढ़कर जो हंसी आई है इसे देखकर लगता है की काफी दिनों से आप हंसे नहीं थे लेकिन अगर आपका हँसे का मन करे तो आप हमारी वेबसाइट पर आये और यह हंसी का डोज ले जाएँ। अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें ताकि उन्हें भी नए जोक्स पढने को मिल पाए।