मेरा बिजी सेड्युल है मुझे बहुत कम समय मिलता है किसी से बातें करने का जॉब में इतना व्यस्त हूँ की अब तो अपने आप से ही बातें करने लग गया हूँ वो भी बाथरूम में चूँकि अब समय ही नहीं मिलता। दो पैसों की होड़ में न जाने कौनसी दुनिया में आ गये है हम अब तो किसी से बात करना भी गंवारा नहीं।
लेकिन मैं इस पोस्ट को पढ़कर अक्सर हंस लेता हूँ और यह मेरी जॉब है तो लोगों को हंसाने के लिए भी पांच जोक्स निकाल लेता हूँ। जिनसे मुझे सबसे ज्यादा हंसी आती है वह जोक्स मैं आपको लाकर देता हूँ ताकि हमारा यह हंसी का डोज पूरी तरह से काम करें और आपकी हंसी उस तरह निकल जाए जैसे कोई गुदगुदी कर रहा हो। तो चलिए पढ़िए यह जोक्स –
जोक्स नंबर 1
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
जोक्स नंबर 2
पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
गप्पू- भगवान बनाता है।
पप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।
जोक्स नंबर 3
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई
जोक्स नंबर 4
बेटा- मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है
पिता – कर ले बेटा….. फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।
जोक्स नंबर 5
आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया…
ममता- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन?
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन।
अगर आपको यह जोक्स हमारें पसंद आये है तो इन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें वैसे तो मैं हमेशा अच्छे जोक्स ही ढूढने का प्रयास करता हूँ लेकिन अगर आपको यह जोक्स पसंद ना आये तो माफ़ कीजियेगा चूँकि कभी-कभी गलती हो जाती है और इंसान गलती का पुतला है तो माफ़ करें और अगले दिन का इंतजार करें।