हरिद्वार में गंगा नदी के दर्शन के लिए लाखों लोग आते है यहाँ पर अपने परिजन का पिंडदान भी किया जाता है लोग यहाँ अपने पूर्वजों की अस्थियों को विसर्जित करते है। एक तरह से इंसान को मुक्ति गंगा मैया में डूबने के बाद ही मिलती है। लेकिन क्या आप जानते है ईश्वर या फिर गंगा मैया जिसे हम माँ के नाम से जानते है अगर वह पूरी तरह से सुख जाती है तो तब क्या होता है।
उस समय गंगा मैया के तट पर रहने वाले ब्राह्मणों इत्यादि का काम बंद हो जाता है चूँकि कोई अस्थि विसर्जित करने के लिए नहीं आता है लेकिन यह बंद भी किसी तरह लोगों का पेट पालता है यह एक समाज के लिए जिंदगी बदलने वाला साबित होता है आइये जानते है कैसे बंद गंगा मैया भी लोगों को कमाई करवाती है –
गंगा मैया में ढूढ़ते है धन
जब गंगा मैया पूरी तरह से बंद हो जाती है सुख जाती है तब यहाँ पर लोग गंगा मैया के अंदर पैसे और धन खोजने लगते है। उन्हें यहाँ सोना, चांदी, पैसे इत्यादि मिलते है और यहाँ पर हर एक वर्ग का इंसान इस काम को कर सकता है इसके लिए यहाँ रहने वाले लोग यहाँ पर अपनी-अपनी जगह चुन लेते है और पैसा खोजने लगते है।
नदी बंद होने के बाद भी लाखों रुपये की कमाई उन लोगों की करवाती है जो यहाँ पर सोना, चांदी और धन खोजते है उन्हें यहाँ विसर्जित होने वाली अनेक चीजें मिलती है।
भूखा नहीं रखती नदी माँ
यहाँ के लोगों के अनुसार जब गंगा मैया बहती है तो उन्हें बहुत काम मिलता है और जब वह सुख जाती है तब भी हमारे पास बहुत काम होता है हम कभी भूखे नहीं रहते है यहाँ माता की कृपा से हर किसी को कुछ ना कुछ मिल ही जाता है।
यहाँ पर बड़े ही नही बच्चे भी धन ढूढने का काम करते है और नदी में अनेक तरह का धन मिलता है और कभी-कभी तो यहाँ के लोगों की इस तरह से धन खोजकर लाखों की कमाई हो जाती है।
मेहनत करनी पड़ती है
यहाँ के एक व्यक्ति के अनुसार वह पिछले 50 सालों से यही काम करता आ रहा है जब नदी का बहाव कम होता है या फिर नदी सुख जाती है तब नदी में धन खोजने के लिए जाते है और इतनी कमाई हो जाती है की हम एक साल आराम से बैठकर उसे खा सकते है।
यहाँ पर लाखों रुपयों का सोना मिल जाता है यहाँ तक की लोगों का कहना है की उन्हें गंगा मैया कमाई के अनेक अवसर देती है जब यहाँ पर भीड़ होती है तो यही लोग यहाँ पर स्टाल लगाकर भी अच्छा पैसा कमाते है।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और जानकारी अच्छी लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल पाए।