हिंदी चुटकुले पढना किस को पसंद नहीं है लोग अपने जीवन में अच्छी खबरों को पढना चाहते है अच्छे जोक्स पढना चाहते है लेकिन अच्छी जोक्स की लिस्ट किसी को मिलना इतना आसान कहाँ होता है। आज हम आपके लिए जोक्स की पांच लिस्ट लेकर आया हूँ इन्हें पढ़कर आपको हंसी तो जरुर आएगी। अगर आपको हंसी आती है तो इन आर्टिकल को शेयर जरुर करें ताकि आपके दोस्तों को भी हंसी आ सके।
आइये पढ़ते है आज के लेटेस्ट और सबसे अच्छे हंसी वाले पांच जोक्स की लिस्ट हिंदी चुटकुलों की इस सीरिज में आपको एक और जोक्स का डोज देने वाले है वैसे आज कल डोज का जमाना है तो आप भी दूसरी डोज अवश्य लेंवे –
जोक्स नंबर 1
परीक्षा पेपर कठिन आने पर ही पता चलता है की परीक्षा कक्ष में कितनी दरारे है छत पर कहाँ कहाँ से प्लास्टर उखड़ गया है और कक्ष में कितने जाले लगे हुए है..
जोक्स नंबर 2
मच्छर और कोकरोच जैसी हो गई है जिंदगी
अब जहाँ भी जाओ लोग स्प्रे मारते ही नजर आते है
पहले कितना सुकून था.
जोक्स नंबर 3
आँख का भी एक भाई है
:
:
:
:
जिसे लोग आई ब्रो कहते है..
जोक्स नंबर 4
जिंदगी में पैसा सब कुछ नहीं होता
ऐसा सोचने वाले
.
.
.
अपना पूरा पैसा हमें दे सकते है हम बुरा नहीं मानेंगे
जोक्स नंबर 5
प्रेमी – लव मैरिज का विरोध करने वालों को मोबाइल कंपनी से कुछ सीखना चाहिए
प्रेमिका – इन कंपनियों ने ऐसा क्या कर दिया है
प्रेमी – छोटी,पतली और मोटी पिन का लफडा ही खत्म कर दिया एक पिन सब पर फिट
अगर हंसी आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि आपको भी अच्छी जोक्स वाली पोस्ट रोजाना मिलती रहे कहते है की हँसना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है इसलिए जरुर हँसते रहें ताकि आपको हंसी का डोज इसी तरह मिलता रहे।