दोस्तों आपको और हमें पता है, की हंसना हमारी सेहत के लिए कितना जरुरी है। कुछ लोगों को हंसने का मौका नहीं मिलता तो कुछ लोग को हंसने का मौका तो मिलता है, लेकिन वो अपनी कुछ स्वास्थय एवं मानसिक गतिविधिया के कारण खुलकर हंस नहीं पाते है। लेकिन इन्ही हंसी के पल को आप अगर खुलकर हंस पाते है तो आपका जीवन सफल और वेस्ट हो जाता है।
दोस्तों हम जानते ही है, की व्यक्ति के जीवन में जितना सफल होना जरुरी है। उतना ही हंसना भी जरूरी है। अगर हम अपनी लाइफ में खुलकर हंस नहीं पाते है तो हमारी जिन्दगी एक मानसिक-तनाव की तरफ चली जाती है। और ये तनाव से भरी जिंदगी हमें गलत रस्ते पर भी लेजा सकती है।
तो आज हम इसी तनाव को मुक्त करने के लिए आपके लिए पांच ऐसे जोक्स लेकर आंये है। जिससे हम लोटपोट होकर हंसने लगेंगे। और आपका तनाव चंद सेकंड में ही खत्म हो जाएगा। तो आइये जानते है, की कोनसे है वो पांच जोक्स-
जोक्स नंबर 1
जोक्स नंबर 2
संता: ये लड़की बहुत सुन्दर है
बंता: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं
संता: क्या नाम है? मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा
बंता-: यह बैंक मैं काम करती है, इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant
जोक्स नंबर 3
बंता – अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
संता- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
बंता- तो?
संता – कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है
जोक्स नंबर 4
संता पहाड़ो पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
संता: तो आपके पुरे पैसे वापिस
जोक्स नंबर 5
पत्नी एक हफ्ते से रोमांटिक बातें कर रही थी,
पति हैरान होकर डॉक्टर को बुलाता है,
कहता है पत्नी का चेकअप करो ?
पत्नी ने पूछा ऐसा क्यों ?
तो पति बोला पिछले एक हफ्ते से तुम मेरे साथ लड़ी नहीं हो
तबियत तो ठीक है ना तुम्हारी..
दोस्तों अगर आपको हमारे यह जोक्स पढ़कर हंसी आई है।या अपना तनाव मुक्त हुआ हो, तो इन जोक्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। और ऐसे ही हंसी से भरे जोक्स को पढने के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करे। ताकि आपको हर दिन ऐसे ही हंसी मजाक वाले जोक्स मिलते रहे।