पत्नी पति से रात को आप शराब पीकर गटर में गिर गए थे?
पति क्या बताऊं सब गलत संगत का असर है.
वह तीनों कमबख्त पीते नहीं।
बाप,बेटा अगर ससुराल वाले,
स्कूटर दे तो कार मांगना.
कूलर दे तो AC मांगना.
घर दे तो बंगला माना.
बेटा पापा अगर वह लड़की दे तो,
उसकी मां भी मांग लू क्या?
बाप ख़ुशी के मारे बेहोश।