बॉलीवुड में कुछ साल
पहले #MeToo कैंपेन चला था जिसमें कई एक्ट्रेसेस ने कई बड़े एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के बारे में सच बातें बताई थीं. इस दौरान उनके-उनके नाम भी सामने आए जिनके बारे में हमेशा से फैंस सोचते थे कि ये तो संस्कारी पुरुष थे. मगर ऐसे किस्से एक्ट्रेसेस अक्सर अपने इंटरव्यू में बताती हैं लेकिन इस बात को इतना तवज्जो नहीं दिया जाता है. कुछ ऐसा ही हो चुका है फिल्म ‘दंगल’ की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के साथ और ऐसा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया जब बहुत ही कम उम्र में उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे वे कभी भूल नहीं सकती हैं.
क्या हुआ था Fatima Sana Shaikh के साथ?
फातिमा सना शेख बॉलीवुड का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया बड़ी होकर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘दंगल’ दी. एक्ट्रेस ने आमिर खान के साथ काम किया और खूब नेम-फेम कमाया. एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोताज नहीं है लेकिन इस मुकाम पर आने के लिए उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा था.बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि फिल्म चाची 420 में फातिमा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने करियर की शुरुआत की और इसमें वे सुपरस्टार कमल हासन की बेटी बनी थीं. मगर उसके पहले फातिमा के साथ कुछ दर्दनाक वाक्या हुआ था. एक इंटरव्यू में फातिमा ने बताया था कि 3 साल की उम्र में वे यौन संबंध उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. इंडस्ट्री में कई लोग शारीरिक संबंध बनाने पर काम देते हैं ये सच है.
इस चक्कर में उनके हाथों से काम गया है लेकिन बचपन का वो किस्सा फातिमा कभी भूल नहीं सकती हैं. फातिमा ने इंटरव्यू में बताया, ‘जब मैं सिर्फ 3 साल की थी तब मेरा यौन शोषण किया गया था. मगर मैं कभी ये किसी को बता नहीं पाई क्योंकि मुझे वो चीज तो याद रही लेकिन तब नहीं पता था कि ये क्या हो रहा है.’ एक्ट्रेस ने इस बात को कहते हुए खुद को कुछ देर के कमजोर पाया लेकिन अगले ही पल वे बोली कि अब वे इसके खिलाफ आवाज उठाती हैं और ऐसा किसी के साथ ना हो इसका ख्याल रखती हैं.
हाल ही में आमिर खान
ने किरण राव के साथ अपनी करीब 15 साल पुरानी शादी को तलाक देकर विराम दे दिया. अब सोशल मीडिया पर ये बताया गया कि आमिर ने फातिमा सना शेख के कारण किरण को तलाक दिया क्योंकि उनका अफेयर है. ये बात अफवाह है और इसकर आमिर, फातिमा या किरण पहले भी बात कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक फेक तस्वीर वायरल हुई जिसमें फातिमा सना शेख और आमिर खान की शादी हुई दिखाया गया. फातिमा ने साल 2016 में आई फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था.
अगर फातिमा सना शेख के फिल्मी करियर की बात करें तो दंगल के अलावा उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, लूडो, सूरज पे मंगल भारी, अजीब दास्तां, वन टू का फोर, आकाश वाणी, टेबल नंबर 21, आखिर, बड़े दिलवाला, बिट्टू बॉस, जमानत, ओए लकी लकी ओए जैसी फिल्मों में काम किया है. फातिमा सना शेख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव रहती हैं.