हम हमारे घर में अगर महंगी चीजों की बात करें तो घर में अपनी गाड़ी ही महंगी नजर आती है लेकिन कुछ लोग इतना महंगा साबुन भी इस्तेमाल करते है इसकी जानकारी हमें आज पता चली। हमने सोचा क्यों ना हमारे यूजर के साथ भी इस साबुन को शेयर किया जाए।
सच बताना आपने जीवन में कितनी महंगी साबुन का इस्तेमाल किया है मैंने तो 40 रूपए की साबुन ही सबसे महंगी इस्तेमाल की है लेकिन आपने अपने जीवन में 100 की करी होगी। आज जिस साबुन के बारें में हम बता रहे है इसकी कीमत 2 लाख रुपया है आइये जानते है इस साबुन के बारें में –
लेबनान के त्रिपोली में बनाया जाता है साबुन
जानकारी के लिए आपको बताना चाहूँगा की यह साबुन लेबानान के त्रिपोली में बनाया जाता है इस साबुन को एक परिवार के द्वारा बनाया जाता है यह परिवार बहुत सारे लग्जरी प्रोडक्ट बनाते है। इस साबुन का नाम ‘ The Khan AI SABUN’ है। इस साबुन को बनाने वाले बशर हसन एंड संस नाम की एक कंपनी है या परिवार कह सकते है।
साबुन की ख़ास बात करी जाए तो यह साबुन सोने के पाउडर से बनाई जाती है इस साबुन की यही ख़ास बात है।
सोने के पाउडर के साथ अनेक देशी औषधी मिलाई जाती है
इस परिवार का दावा है की यह जो साबुन बनाते है इसमें सोने का पाउडर इस्तेमाल में लिया जाता है इतना ही नहीं इस परिवार के अनुसार हम इस साबुन में जैतून का तेल, शहद और अनेक तरह के आयुर्वैदिक चीजें डालते है तब जाकर यह साबुन पूरी तरह से तैयार होता है।
इस साबुन की कीमत 2800 डॉलर है और यह अगर हम रूपए में बात करें तो 2 लाख के करीब होती है भाई इतनी कीमत में तो हम एक गाड़ी और ले आयें।
दुबई में बिकती है यह साबुन
साबुन बनाने वालों के अनुसार इस साबुन को दुबई में बेचा जाता है यहाँ पर आपको अनेक जगहों पर यह साबुन बिकता हुआ नजर आ जायेगा। इस साबुन की ख़ास बात यह है की यह साबुन आपको एलर्जी से मुक्त करती है।
लेकिन सोचने वाली बात यह है की सोने का पाउडर इसमें इस्तेमाल लेने के बाद वह एक वेस्ट की तरह बह जाता है जो की आने वाले समय में सोने की कमी का कारण भी बन सकता है लेकिन बड़े लोग कुछ भी कर सकते है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमे फॉलो जरुर करें।