हंसना हमारी सेहत के लिए कितना जरूरी है यह हम सब जानते है हमारे जीवन में हँसने के लिए हमें काफी कम पल मिलते है लेकिन इन हंसी के पल में अगर हम खुलकर नहीं हंस पाते है तो हमारा जीवन वेस्ट हो जाता है। जीवन में हंसना भी इतना ही जरूरी है जितना इंसान को सफल होना जरूरी है।
अगर हम खुलकर नहीं हँसते है तो हमारी जिंदगी अवसाद की तरफ चली जाती है और अवसाद हमारी जान भी ले सकता है। खैर बात मजाक की हो रही है तो मैं आपको 5 ऐसे जोक्स शेयर करने वाले है जिन्हें पढ़कर आपको काफी हंसी आएगी। अगर आप खुलकर हँसना चाहते है तो आज ही शुरू करें हंसी के फव्वारे यानी हमें फॉलो करना –
जोक्स नंबर 1
ठंड इतनी है कि मच्छर भी कान में आकर बोला,
भाई काटूँगा नहीं बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो!
जोक्स नंबर 2
कल रात को इतनी धुंध थी,
आंगन में खड़े हो कर..
2 गोल्ड फ्लैक फूंक दी..
किसी को पता भी नहीं चला!!
जोक्स नंबर 3
सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है!
जोक्स नंबर 4
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है!
जोक्स नंबर 5
लड़की ने रोमांटिक होते हुए लड़के से फोटो माँगा, लड़का बोला एक मिनट में भेजता हूँ, लड़की ने कहा तैयार होने की जरूरत नहीं मुझे तो बस वो मेरे भांजे को फोटो दिखाकर सुलाना है वो तुम्हारी शक्ल से बहुत डरता है हा हा
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताएं और अगर आपको हंसी आई है तो आप हमें फॉलो करना ना भूले अगर आप फॉलो नहीं करेंगे तो आपको ऐसे मजेदार जोक्स नहीं मिल पायेंगे।